पंजाब: सिद्धू ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया
On

अमृतसर पूर्व सीट से प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू हार गए थे
नई दिल्ली/चंडीगढ़/दक्षिण भारत। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को पार्टी की पंजाब इकाई के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस संबंध में ट्विटर पर घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद मंगलवार को पांचों चुनावी राज्यों के पार्टी अध्यक्षों से कहा था कि वे इस्तीफा दें।इसके बाद उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस्तीफे की घोषणा की थी।
पंजाब में भी कांग्रेस के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा। अमृतसर पूर्व सीट से प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी हार गए थे। यही नहीं, सीएम चन्नी तक अपनी सीट नहीं बचा पाए।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
11 Feb 2025 12:03:39
जाे झूठ है और नष्ट हाेने वाला है, उसे पकड़कर बैठेंगे ताे दुःख ही प्राप्त हाेगा