पुणे के इस युवक को मैसेज भेजते हैं इलोन मस्क!

पुणे के इस युवक को मैसेज भेजते हैं इलोन मस्क!

मशीनों में दिलचस्पी रखने वाले पाथोले ने दावा किया कि मस्क उन्हें अक्सर जवाब देते हैं


पुणे/भाषा। पुणे के 23 वर्षीय सॉफ्टवेयर पेशेवर प्रणय पाथोले की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा था, जब उनके आदर्श एवं टेल्सा कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इलोन मस्क ने चार साल पहले स्वचालित विंडस्क्रीन वाइपर को लेकर उनके ट्वीट का जवाब दिया था।

Dakshin Bharat at Google News
इसके बाद से पाथोले ट्विटर पर ‘डायरेक्ट मैसेज’ (डीएम यानी प्रत्यक्ष संदेश) के जरिए मस्क के लगातार संपर्क में हैं और उनसे आमने-सामने मिलने तथा उनके साथ काम करने की इच्छा रखते हैं। मस्क ने जब पहली बार पाथोले के ट्वीट का जवाब दिया था, उस समय वह इंजीनियरिंग के छात्र थे और वह इस समय ‘टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज’ में कार्यरत हैं।

पाथोले ने बताया, ‘मैं मस्क से बहुत प्रभावित हूं। मैं उन्हें प्रौद्योगिकी संबंधी चीजों को लेकर ट्वीट किया करता था। मैंने पानी की बूंदों का पता चलते ही काम करने वाले स्वचालित वाइपर सेंसर को लेकर उन्हें 2018 में एक ट्वीट किया था। मस्क ने कुछ ही दिन में इसका जवाब दिया कि इसे (इस सुविधा को उनकी कंपनी द्वारा बनाए जा रहे वाहन के) अगले नए संस्करण में लागू किया जा रहा है।’

मस्क ने उनके मालिकाना हक वाले ‘स्पेसएक्स’ के बड़े रॉकेट ‘स्टारशिप’ के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले रैप्टर इंजन के संबंध में पाथोले के एक प्रश्न का ट्विटर पर दिसंबर 2020 में डीएम करके उत्तर दिया था।

पाथोले ने कहा, ‘इसके बाद से डीएम संवाद शुरू हो गया। मैं उन्हें प्रौद्योगिकी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें ट्वीट करता और वह उनका उत्तर देते। मुझे लगता है कि उन्हें मेरे ट्वीट दिलचस्प लगते थे। वे (ट्वीट) उनका ध्यान खींचते थे और उन्होंने उत्तर देना शुरू कर दिया।’

जब मस्क ने पाथोले के ट्वीट का जवाब देना शुरू कर दिया, तो माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर उनके फोलोवर्स की संख्या बढ़ने लगी और अब उनके एक लाख से अधिक फोलोवर्स हैं।

मशीनों में दिलचस्पी रखने वाले पाथोले ने दावा किया कि मस्क उन्हें अक्सर जवाब देते हैं और वह उनसे स्पेसएक्स और स्टारशिप रॉकेट एवं उसके शक्तिशाली इंजन की तकनीकी विशिष्टताओं के बारे में सवाल पूछते हैं।

इंजीनियर ने कहा, ‘मैं सोशल मीडिया पर अपने फोलोवर्स बढ़ाने के लिए ऐसा नहीं करता। मैं उनसे (मस्क से) इसलिए संवाद करता हूं, क्योंकि मैं उनकी सराहना करता हूं। मुझे वास्तव में लगता है कि वह अच्छे दिल वाले इंसान हैं और उचित कारणों से बड़ी एवं महत्वाकांक्षी चीजों को हासिल करने की कोशिश कर रहे है। मैं उन्हें आदर्श मानता हूं।’

पाथोले ने कहा, ‘उनके साथ काम करना और उनसे जितना संभव हो, उतना सीखना, मेरी सबसे बड़ी आकांक्षा है। वह बहुत मेहनती हैं और उनकी एक साथ कई कार्य करने की क्षमता अविश्वसनीय है।’

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया
Photo: Chief Adviser GOB FB page
रक्षा मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में 18 बीआरओ परियोजनाओं का उद्घाटन किया
कर्नाटक के इस जिले में अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी गिरफ्तार
विहिप नेता की हत्या: एनआईए ने पाक स्थित आतंकवादी समेत 6 के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया
तमिलनाडु: रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने रेल दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया
हरियाणा: इस तारीख को शपथ लेगी भाजपा की नई सरकार, मोदी समेत ये नेता आएंगे
तमिलनाडु: रेल दुर्घटना को लेकर राहुल गांधी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना