इस बार भी हार का रिकार्ड बनाएंगे हार दा: चौहान
चौहान इन दिनों विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए उत्तराखंड के दौरे पर हैं
नैनीताल/दक्षिण्ा भारत/ भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को हॉट सीट मानी जानी वाली लालकुआं में कांग्रेस के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार व हारदा के नाम से प्रसिद्ध हरीश रावत को रणछोड़दास करार देते हुए कहा कि वह इस बार भी हार का रिकार्ड बनाएंगे। श्री चौहान इन दिनों विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिये उत्तराखंड के दौरे पर हैं। इसी सिलसिले में आज वह लालकुआं पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट के समर्थन में जन सम्पर्क किया। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता हरीश रावत पर कई हमले बोले।
उन्होंने कहा कि रावत रणछोड़ दास हैं। अब तक वह कई जगह से चुनाव हार चुके हैं और इसीलिए उनका नाम हार दा रखा हुआ है। लालकुआं विधानसभा से भी वह हार का रिकार्ड कायम करेंगे। साथ ही कहा कि जनता अपने सुख-दुख का साथी व भाजपा प्रत्याशी डा. मोहन सिंह बिष्ट को विजयी बनाएगी। उन्होंने अपने संबोधन में मोदी व धामी सरकारों के विकास कार्यों का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है। प्रदेश में चारधाम का विकास, आलवेदर रोड का निर्माण व अनेक विकास कार्य किए गए हैं।