दिल्ली को शराब में डुबोने के बाद केजरीवाल पंजाब में कहते हैं कि नशामुक्त करेंगे: शाह

दिल्ली को शराब में डुबोने के बाद केजरीवाल पंजाब में कहते हैं कि नशामुक्त करेंगे: शाह

शाह ने कहा कि पंजाब की हालत बहुत खस्ता है और कांग्रेस ने संकेत दिया है कि हालत और खस्ता होने वाली है


पटियाला/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पंजाब के पटियाला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में राजग के 3 चुनाव चिह्न हैं। एक कलम का निशान, दूसरा हॉकी और गेंद है और तीसरा टेलीफोन है। उन्होंने जनता और तीनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं से इन चुनाव चिह्नों के पक्ष में मतदान की अपील की।

Dakshin Bharat at Google News
शाह ने कहा कि हमारी पंजाब की युवा पीढ़ी को आप नशे से मुक्त करना चाहते हैं तो एक मौका भाजपा सरकार को दे दीजिए। हम 5 साल में पंजाब को नशा मुक्त करेंगे। पंजाब को नशे से मुक्त न अकाली कर सकते हैं, न कांग्रेस कर सकती है, न केजरीवाल कर सकते हैं।

शाह ने कहा कि जब मैं केंद्र सरकार में गृह मंत्री बना तो मेरे मन में सबसे ज्यादा चिंता थी कि पंजाब में कांग्रेस सरकार है, सुरक्षा का क्या होगा? कैप्टन साहब से बात करके मैं रिलेक्स हो गया था। देश की सुरक्षा को लेकर जितने भी मुद्दे आए, कैप्टन साहब ने कंधे से कंधा मिलाकर पूरा साथ दिया।

शाह ने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार बनी तो हर जिले में नारकोटिक्स कंट्रोल सेल बनाएंगे। भाजपा की, राजग की सरकार बनते ही हमारी सरकार जालंधर, लुधियाना, अमृतसर और पटियाला में नाकोटिक्स ब्यूरो की पूर्णकालिक ब्रांच खोलेगी।

शाह ने कहा कि जिस प्रकार का व्यवहार कांग्रेस ने कैप्टन साहब के साथ किया है, ऐसे में क्या कांग्रेस की एक भी सीट मिलनी चाहिए? जिन्होंने कैप्टन साहब को इस तरह से अपमानित किया, उन्हें इस चुनाव में जवाब जरूर देना है।

शाह ने कहा कि पंजाब की हालत बहुत खस्ता है और कांग्रेस ने संकेत दिया है कि हालत और खस्ता होने वाली है। अरे चन्नी साहब! आपके पास पंजाब के विकास का कोई रोडमैप है, कोई कार्य योजना है? पंजाब में सभी बिजली कारखाने संकट में चल रहे हैं। नवंबर 2020 में 3 थर्मल प्लांट बंद हो गए।

शाह ने कहा कि जब्त की गई 5 करोड़ नशे की टैबलेट गायब हो गईं। पंजाब सरकार के माथे पर जूं तक नहीं रेंगती है। आप पंजाब में नशे को कैसे रोकोगे? जब अफगानिस्तान में तालिबानियों की सत्ता आ गई, तब सबको भय था कि वहां गुरु ग्रंथ साहिब का सम्मान नहीं होगा। वर्षों पुराने गुरु ग्रंथ साहिब को सुरक्षा के साथ भारत लाकर दिल्ली के गुरुद्वारे में स्थापित करने का काम भाजपा सरकार ने किया है।

शाह ने कहा कि दिल्ली में सिखों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। केजरीवाल की दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार दिल्ली में बनी, लेकिन उन्होंने एक भी सिख को मंत्री नहीं बनाया। अब पंजाब में आकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। सम्मान की कोरी बातें करने से कुछ नहीं होता है। 

शाह ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब में फिर से सरकार बनाने का ख्वाब देख रहे हैं। जो आदमी देश के प्रधानमंत्री का रूट सुरक्षित नहीं रख सकता, वह पंजाब को सुरक्षित नहीं रख सकता है। चन्नीजी! आपको पंजाब में शासन करने का अधिकार नहीं है।

शाह ने कहा कि पंजाब में धर्म परिवर्तन बड़ी समस्या है। भाजपा सरकार आई तो धर्म परिवर्तन कराने वाले पंजाब के बाहर दिखाई देंगे। केजरीवाल कह रहे हैं कि हम पंजाब को नशा मुक्त करेंगे। पूरी दिल्ली को शराब में डुबाने के बाद, आप पंजाब में आकर कहते हैं कि हम नशे से मुक्त करेंगे!

शाह ने कहा कि सिख दंगों के बाद राजीव गांधी ने कहा था- 'जब बड़ा पेड़ गिरता है तो जमीन हिलती है।' वो जमीन नहीं हिली थी, कांग्रेस ने पाप किया था। दिल्ली में सिखों की हत्या की थी। हत्यारों को पकड़ने के लिए भी कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। मोदी सरकार ने एसआईटी बनाकर दोषियों को जेल भेजा।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download