कोरोना के मामलों में कमी आई
संक्रमण से 865 और लोगों ने जान गंवाई
सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर करीब 12.25 लाख हुई
नई दिल्ली/दक्षिण्ा भारत/ भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में देश भर से कोविड-19 के 1,07,474 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,21,88,138 हो गई है। इस दौरान महामारी से 865 और लोगों की मौत होने से मृतकों को आंकड़ा 501979 हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर करीब 12.25 लाख रह गई है।
शनिवार को देश भर में संक्रमण से 2,13,246 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या 4,04,61,148 हो गई है। फिलहाल कोरोना के 12,25,011 सक्रिय मामले हैं। जो कुल मामलों का 2.90 प्रतिशत है। देश में रिकवरी रेट अब 95.91 प्रतिशत है. इस बीच देश में कोरोना वायरस के लिए 14,48,513 नमूनों का परीक्षण किया गया। देश में कोरोना संक्रमण के पैर पसारने से लेकर अब तक कुल 74,01,87,141 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
कोरोना सक्रिय मामलों में तमिलनाडु का दूसरा स्थान है जहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 16451 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 1,38,878 रह गयी है। वहीं 23,938 लोगों के ठीक होने के बाद इससे महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 32,28,151 हो गई है, जबकि 37 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 37,733 हो गया है
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 10,351 घटकर 1,37,590 रह गए। इस दौरान राज्य में 21677 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 75,13,436 हो गयी। इस महामारी से 68 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,43,008 हो गया। इसके अलावा कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 13,895 घटकर 1,09,236 रह गई है। इस दौरान 25,854 और मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 37,39,197 हो गई है। वहीं 52 और मरीजों की मौत हुई है जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 39,300 पर पहुंच गई है।
::::::::::::::::::::::