कोरोना के मामलों में कमी आई

कोरोना के मामलों में कमी आई

संक्रमण से 865 और लोगों ने जान गंवाई




सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर करीब 12.25 लाख हुई
नई दिल्ली/दक्षिण्ा भारत/ भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में देश भर से कोविड-19 के 1,07,474 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,21,88,138 हो गई है। इस दौरान महामारी से 865 और लोगों की मौत होने से मृतकों को आंकड़ा 501979 हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर करीब 12.25 लाख रह गई है।
शनिवार को देश भर में संक्रमण से 2,13,246 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या 4,04,61,148 हो गई है। फिलहाल कोरोना के 12,25,011 सक्रिय मामले हैं। जो कुल मामलों का 2.90 प्रतिशत है। देश में रिकवरी रेट अब 95.91 प्रतिशत है. इस बीच देश में कोरोना वायरस के लिए 14,48,513 नमूनों का परीक्षण किया गया। देश में कोरोना संक्रमण के पैर पसारने से लेकर अब तक कुल 74,01,87,141 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

Dakshin Bharat at Google News
मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 45 लाख 10 हजार 770 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 169 करोड़ 46 लाख 26 हजार 697 कोविड टीके दिए जा चुके हैं। केरल कोरोना सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है जहां पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 13719 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 3,53,152 रह गयी। वहीं 46,813 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 58,33,762 हो गई है, जबकि 444 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 57,740 हो गया है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है।
कोरोना सक्रिय मामलों में तमिलनाडु का दूसरा स्थान है जहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 16451 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 1,38,878 रह गयी है। वहीं 23,938 लोगों के ठीक होने के बाद इससे महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 32,28,151 हो गई है, जबकि 37 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 37,733 हो गया है
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 10,351 घटकर 1,37,590 रह गए। इस दौरान राज्य में 21677 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 75,13,436 हो गयी। इस महामारी से 68 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,43,008 हो गया। इसके अलावा कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 13,895 घटकर 1,09,236 रह गई है। इस दौरान 25,854 और मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 37,39,197 हो गई है। वहीं 52 और मरीजों की मौत हुई है जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 39,300 पर पहुंच गई है।
::::::::::::::::::::::  

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया
Photo: Chief Adviser GOB FB page
रक्षा मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में 18 बीआरओ परियोजनाओं का उद्घाटन किया
कर्नाटक के इस जिले में अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी गिरफ्तार
विहिप नेता की हत्या: एनआईए ने पाक स्थित आतंकवादी समेत 6 के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया
तमिलनाडु: रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने रेल दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया
हरियाणा: इस तारीख को शपथ लेगी भाजपा की नई सरकार, मोदी समेत ये नेता आएंगे
तमिलनाडु: रेल दुर्घटना को लेकर राहुल गांधी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना