यह चुनाव उत्तराखंड का सपना पूरा करने वाले और साजिश से रोकने वालों के बीच है: मोदी
प्रधानमंत्री ने देहरादून और हरिद्वार के मतदाताओं को विजय संकल्प सभा के माध्यम से संबोधित किया
देहरादून/हरिद्वार/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तराखंड के देहरादून और हरिद्वार के मतदाताओं को विजय संकल्प सभा के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत को नमन करते हुए कहा कि आज हरिद्वार के जन-जन में जो जोश है, भाजपा को लेकर जो भरोसा है उससे साफ है कि उत्तराखंड का आशीर्वाद पूरी तरह से भाजपा के साथ है। सीएम पुष्कर धामी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की डबल इंजन की सरकार एक बार फिर तय है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दूसरी ओर वे लोग हैं जिन्होंने उत्तराखंड के निर्माण को रोकने के लिए हर संभव षड्यंत्र किया, जितने हो सकते थे रोड़े अटकाए। उत्तराखंड की पारखी जनता जानती है कि यह चुनाव उत्तराखंड का सपना पूरा करने वाले और उत्तराखंड के निर्माण को छल-साजिश से रोकने वालों के बीच में है।एक ओर भारतीय जनता पार्टी है, जिसने अपनी सरकार में आने के तुरंत बाद अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य बनाया। लेकिन देवभूमि की देवतुल्य जनता ने यह तय कर लिया है कि अब इन्हें मौका नहीं मिलने वाला है। यह पुण्य प्रदेश अब इन्हें भ्रष्टाचार का पाप नहीं करने देगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड हमारे, आपके लिए तो देवभूमि है! लेकिन ये लोग उत्तराखंड को अपनी तिजोरी समझते हैं। ईश्वर ने जो प्राकृतिक सम्पदा इसे दी है, जो संसाधन दिए हैं, उन्हें ये लोग लूटते रहना चाहते हैं, अपनी जेबें भरते रहना चाहते हैं। यही इनकी मानसिकता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग उत्तराखंड को राज्य के रूप में देखना ही नहीं चाहते थे, वे उत्तराखंड का विकास होते देखना चाहेंगे क्या? जो लोग उत्तराखंड के सपनों को इसलिए मारना चाहते थे ताकि उनकी विरासत चलती रहे, वे अब आपके संसाधनों की लूट बंद कर देंगे क्या?
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार सीमावर्ती गांवों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कर रही है। इस बजट में भी वाइब्रेंट विलेज नाम से एक योजना का ऐलान किया गया है। इस योजना के तहत सीमावर्ती गांवों में संसाधन और सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी ताकि वहां पर्यटन भी बढ़े।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने उत्तराखंड को पीछे धकेलने के लिए देश की सुरक्षा तक को ताक पर रखने में संकोच नहीं किया। यह राज्य हमारा बॉर्डर स्टेट है, यहां के गांव दूसरे देश की सीमा से जुड़े हुए हैं, इसलिए यहां का विकास, यहां के लोगों के जीवन के लिए ही नहीं बल्कि देश की रक्षा के लिए भी जरूरी है।
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो खुद तो कुछ अच्छा नहीं करना चाहते। और, कोई दूसरा अच्छा काम कर दे, तो उनके पेट में दर्द होने लगता है। उत्तराखंड को लेकर कांग्रेस पार्टी का यही रवैया रहा है। इनकी इच्छा के खिलाफ उत्तराखंड बन गया, तो ये आज तक उससे अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार होने से चीजें कैसे बदलती हैं, विकास पर लगे हुए ब्रेक कैसे हटते हैं। इसका बहुत बड़ा उदाहरण ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम एक दशक पहले शुरू होना था लेकिन पिछली ब्रेक वाली सरकार ब्रेक पर ब्रेक लगाती रही। आने वाली 14 फरवरी को कांग्रेस के गुनाहों को याद करते हुए ही, भाजपा के कमल के लिए मतदान करना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये काम भी तब पूरा हुआ जब भाजपा की डबल इंजन की सरकार आई।
ये ब्रेक लगाने वाले फिर से मौके की तलाश में बैठे हैं। लेकिन अब उत्तराखंड को गति चाहिए, प्रगति चाहिए। उत्तराखंड को लगातार डबल इंजन की सरकार चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली देहरादून हाइवे का काम भी साल 2000 में शुरू हुआ था, जब ये राज्य बना था। लेकिन कांग्रेस सरकार ने उसे लटकाकर छोड़ दिया। उप्र से क्लियरेंस न मिलने का बहाना बनाया गया, जबकि केंद्र में इनकी और उप्र में इनके भागीदारों की सरकार थी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे लिए उत्तराखंड का विकास, यहां की सेवा पुण्य का काम है। इसलिए, हम उत्तराखंड और हरिद्वार के लिए काम करते हैं, जी-जान लगाकर काम करते हैं, पवित्र मन से काम करते हैं, जबकि वो अपने ‘घर-द्वार’ और परिवार के लिए काम करते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया की सबसे विख्यात नदियों में से एक गंगा को कोई नहर घोषित कर दे, ताकि खनन और लूट माफिया अपना खेल-खेल सकें। हम सत्ता में आए तो हमने मां गंगा के लिए नमामि गंगे अभियान शुरू किया। आज मां गंगा निर्मल हो रही हैं। लेकिन जब ये सत्ता में थे इन्होंने क्या कृत्य किए थे, आपको पता है? ये पवित्र देवभूमि में अब तुष्टीकरण का जहर घोलने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस नेता यूनिवर्सिटी के नाम पर जो तुष्टीकरण यहां कर रहे हैं, वो उत्तराखंड के लोगों की आंख खोलने के लिए काफी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हरिद्वार में रिंग रोड के लिए डेढ़ हजार करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। सैकड़ों करोड़ रुपयों की लागत से ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया गया है। केंद्र सरकार देश में वॉटर वेज़ को विकसित कर रही है। गंगा में अब शिप चल रहे हैं। इसका बहुत बड़ा फायदा हरिद्वार और पूरी गंगा बेल्ट को होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन्होंने दशकों तक पहाड़ों के लिए एक काम नहीं किया, वो अब नए-नए नारे लेकर आ रहे हैं। अगर इन्होंने पहले हमारे चार धामों की सुध ले ली होती, तो उत्तराखंड के पर्यटन और प्रगति के रास्ते खुल जाते, न कि लोगों को पलायन करना पड़ता।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केदारनाथ में पुनर्निर्माण का काम भी तेज गति से तब शुरू हो सका, जब डबल इंजन की सरकार बनीं। आज केदारनाथ को अपने गौरव के अनुसार भव्यता भी मिली है और श्रद्धालुओं का मनोबल भी बढ़ा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पर्यटन ठप्प होने से राज्य को जो नुकसान हो रहा था, वो फिर से पटरी पर लौट रहा है। यह वो काम है जो डबल इंजन सरकार ने किया है। जो काम हो रहे हैं वो भी आपके सामने हैं। आज हमारी सरकार 12 हजार करोड़ रुपए खर्च करके चारधाम प्रोजेक्ट का काम कर रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड जैसे राज्यों के लिए ‘पर्वतमाला परियोजना’ की घोषणा की है। इससे पहाड़ों पर विकास के नए युग का आरंभ होने जा रहा है। आने वाले समय में यहां पर्यटन बढ़ेगा, रोजगार बढ़ेगा, और युवा अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे। इसलिए, यह जरूरी है कि अगली सरकार ईमानदार हो, सपने देखने वाली हो, मेहनत करने वाली हो, और युवा नेतृत्व वाली हो।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की स्थापना को 21 साल हुए हैं। 21 साल का हमारा युवा उत्तराखंड वैसे ही नौजवान और बड़े सपने लेकर आगे बढ़ रहा है। अगले तीन-चार साल बाद उत्तराखंड अपने 25 साल पूरे करेगा। राज्य को इस महत्वपूर्ण मुकाम पर आपकी अगली सरकार, धामी जी के नेतृत्व में लेकर जाएगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आपको भरोसा देता हूं कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा आपको तेज विकास करने वाली सरकार देगी। 14 फरवरी को जब आप वोट देने जाएं, तो उत्तराखंड के अतीत और भविष्य के विषय में जरूर सोचकर जाएं।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए