भव्य होगा गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट, वायुसेना के इतने विमान करेंगे गर्जना

भव्य होगा गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट, वायुसेना के इतने विमान करेंगे गर्जना

फ्लाईपास्ट चार एमआई-17 विमानों के साथ 'ध्वज फॉर्मेशन’ के साथ शुरू होगा


नई दिल्ली/भाषा। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर इस साल राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में कुल 75 विमानों के साथ अब तक का सबसे ‘बड़ा एवं भव्य' फ्लाईपास्ट होगा। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
वायुसेना के जनसंपर्क अधिकारी विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने प्रेस वार्ता में कहा, इस साल का फ्लाईपास्ट बड़ा एवं भव्य होगा जब भारतीय वायुसेना, थल सेना और नौसेना के 75 विमान गणतंत्र दिवस परेड के दौरान उड़ान भरेंगे। यह आजादी के अमृत महोत्सव समारोहों के अनुरूप होगा।

उन्होंने कहा कि फ्लाईपास्ट में ‘तंगेल ‘फॉर्मेशन’ भी शामिल होगा जिसमें एक डकोटा और दो डोर्नियर विमान उड़ान भरेंगे। इसके जरिए 1971 के युद्ध के ‘तंगेल एयर ड्रॉप ऑपरेशन’ को याद किया जाएगा। इसमें एक चिनूक और चार एमआई-17एस का मेघना ‘फॉर्मेशन’ भी होगा।

फ्लाईपास्ट चार एमआई-17 विमानों के साथ 'ध्वज फॉर्मेशन’ के साथ शुरू होगा, इसके बाद क्रमशः 4 और 5 एएलएच (उन्नत एवं हल्के) हेलीकॉप्टर के साथ 'रुद्र और राहत फॉर्मेशन’ होंगे।

परेड में अपनी क्षमता दिखाने वाले अन्य विमानों में राफेल, भारतीय नौसेना के मिग 29 के, पी-8आई निगरानी विमान और जगुआर लड़ाकू विमान शामिल हैं।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर, एक पुलिसकर्मी की मौत छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर, एक पुलिसकर्मी की मौत
बीजापुर/दक्षिण भारत। नक्सलियों के खिलाफ ताजा अभियान में छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के कम से...
आक्रमणकारियों का महिमामंडन करना देशद्रोह, 'नया भारत' इसे स्वीकार नहीं करेगा: योगी आदित्यनाथ
सामाजिक क्रांतिकारी बदलाव से ही नई पीढ़ी का भविष्य होगा उज्ज्वल: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
इस 'सब्ज़ बाग़' से रहें सावधान
'जैन यूनिवर्सिटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल' में छाएगा शॉर्ट फ़िल्मों का जादू
कैबिनेट ने कम मूल्य वाले यूपीआई लेनदेन को प्रोत्साहित करने के लिए 1,500 करोड़ रु. मंजूर किए
अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट ने दो हफ्तों में 50,000 प्री-बुकिंग का आंकड़ा पार किया