कुलगाम मुठभेड़ में मारा गया पाकिस्तानी आतंकवादी बाबर

कुलगाम मुठभेड़ में मारा गया पाकिस्तानी आतंकवादी बाबर

ठिकाने की घेराबंदी के बाद जवान घर-घर जाकर तलाशी ले रहे थे 


श्रीनगर/भाषा। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में ढेर हुए आतंकवादी की पहचान कर ली गई है। जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा यह आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक बाबर भाई था। वह 2018 से शोपियां-कुलगाम में सक्रिय था। 

Dakshin Bharat at Google News
बाबर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को दक्षिण कश्मीर जिले के परीवान इलाके में ढेर हो गया था। इससे पहले, सुरक्षाबलों को अपने खुफिया सूत्रों से सूचना मिली थी कि कुछ आतंकवादी उक्त स्थान पर छिपे हुए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान शुरू किया गया था।

इस संबंध में कश्मीर मंडल पुलिस ने ट्वीट में बताया, ‘मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के बाबर भाई के रूप में की गई है जो 2018 से शोपियां-कुलगाम के इलाकों में सक्रिय था।’

मुठभेड़ स्थल से एक एके राइफल, एक पिस्तौल तथा दो ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक पुलिसकर्मी शहीद हुआ और तीन जवानों समेत पांच लोग घायल हो गए थे।

पुलिस महानिरीक्षक, कश्मीर मंडल, विजय कुमार ने बताया, ‘एक पुलिसकर्मी सार्जेंट रोहित छिब शहीद हो गए, सेना के तीन जवान घायल हो गए। दो नागरिकों को भी मामूली चोटें आई हैं। जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया।’

सेना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ठिकाने की घेराबंदी के बाद जवान घर-घर जाकर तलाशी ले रहे थे। रात करीब 8.45 बजे एक मकान की तलाशी लेते हुए आतंकवादी ने एके राइफल से गोली चलाई और ग्रेनेड फेंका। चूंकि इलाके और मकान में नागरिक भी मौजूद थे तो सुरक्षा बलों ने पहले नागरिकों को बचाने के लिए संयम बरता।' 

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार? एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार?
फोटो: संबंधित पार्टियों के फेसबुक पेजों से।
टीटीपी से भिड़ंत में पाकिस्तानी फौज को लगा बड़ा झटका, ले. कर्नल समेत 6 सैनिक ढेर
एकता को देश की ढाल बनाना है, हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे: मोदी
अमेरिका निर्मित ये बम बरसाकर इजराइल ने किया था हिज्बुल्लाह आतंकियों का खात्मा
बेंगलूरु: हाई लाइफ ज्वेल्स के आग़ाज़ के साथ ही छाई रौनक
मोदी का आरोप- 'कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है'
ईरान को लेकर इजराइल की चुप्पी 'बड़े तूफान से पहले की खामोशी', तेहरान से आया बड़ा बयान!