कुलगाम मुठभेड़ में मारा गया पाकिस्तानी आतंकवादी बाबर

कुलगाम मुठभेड़ में मारा गया पाकिस्तानी आतंकवादी बाबर

ठिकाने की घेराबंदी के बाद जवान घर-घर जाकर तलाशी ले रहे थे 


श्रीनगर/भाषा। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में ढेर हुए आतंकवादी की पहचान कर ली गई है। जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा यह आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक बाबर भाई था। वह 2018 से शोपियां-कुलगाम में सक्रिय था। 

बाबर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को दक्षिण कश्मीर जिले के परीवान इलाके में ढेर हो गया था। इससे पहले, सुरक्षाबलों को अपने खुफिया सूत्रों से सूचना मिली थी कि कुछ आतंकवादी उक्त स्थान पर छिपे हुए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान शुरू किया गया था।

इस संबंध में कश्मीर मंडल पुलिस ने ट्वीट में बताया, ‘मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के बाबर भाई के रूप में की गई है जो 2018 से शोपियां-कुलगाम के इलाकों में सक्रिय था।’

मुठभेड़ स्थल से एक एके राइफल, एक पिस्तौल तथा दो ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक पुलिसकर्मी शहीद हुआ और तीन जवानों समेत पांच लोग घायल हो गए थे।

पुलिस महानिरीक्षक, कश्मीर मंडल, विजय कुमार ने बताया, ‘एक पुलिसकर्मी सार्जेंट रोहित छिब शहीद हो गए, सेना के तीन जवान घायल हो गए। दो नागरिकों को भी मामूली चोटें आई हैं। जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया।’

सेना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ठिकाने की घेराबंदी के बाद जवान घर-घर जाकर तलाशी ले रहे थे। रात करीब 8.45 बजे एक मकान की तलाशी लेते हुए आतंकवादी ने एके राइफल से गोली चलाई और ग्रेनेड फेंका। चूंकि इलाके और मकान में नागरिक भी मौजूद थे तो सुरक्षा बलों ने पहले नागरिकों को बचाने के लिए संयम बरता।' 

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

इंडि गठबंधन पर मोदी का प्रहार- ये 'एक साल, एक पीएम' का फॉर्मूला निकालने में लगे हैं इंडि गठबंधन पर मोदी का प्रहार- ये 'एक साल, एक पीएम' का फॉर्मूला निकालने में लगे हैं
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और इंडि अघाड़ी का एक ही एजेंडा है- सरकार बनाओ, नोट कमाओ
कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाले उज्ज्वल निकम को भाजपा ने इस सीट से बनाया उम्मीदवार
हम सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं, ताकि लोकतंत्र कमजोर न हो: प्रियंका वाड्रा
यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है: खरगे
देश पर हुए आक्रमणों का मुंहतोड़ जवाब देने और जीतने में सिक्खों का बहुत बड़ा योगदान: नड्डा
इमरान का पैग़ाम: नौ साल और जेल में रहने को तैयार, लेकिन ...
'तारक मेहता ...' के सोढ़ी की 'गुमशुदगी' के मामले में यह बड़ी जानकारी आई सामने