बीकानेर से गुवाहाटी जा रही ट्रेन बेपटरी, 5 लोगों की मौत, 40 घायल

बीकानेर से गुवाहाटी जा रही ट्रेन बेपटरी, 5 लोगों की मौत, 40 घायल

गुरुवार शाम करीब 5.15 बजे हादसा हुआ


मैनगुड़ी/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई। ये पंक्तियां लिखे जाने तक 40 घायलों को निकाल लिया गया था। जानकारी के अनुसार, मैनगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस (15633) की 12 बोगियां पटरी से उतर गईं। इनमें चार डिब्बे पलट गए। जो कोच पटरी से उतरे हैं, वे एस-3 से एस-13 और डी-2 हैं। इनमें 1,053 लोग सवार थे। सभी यात्रियों की तादाद 1,200 से ज्यादा है।

Dakshin Bharat at Google News
ट्रेन बीकानेर से गुवाहाटी जा रही थी, लेकिन रास्ते में बेपटरी होने से यह हादसा हो गया। दुर्घटनास्थल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सूचना के बाद रेलवे और प्रशासन के अधिकारियों ने मदद पहुंचाई। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। 

बताया गया कि गुरुवार शाम करीब 5.15 बजे हादसा हुआ। सूचना के बाद एनडीआरएफ की 2 टीमें भी रवाना हो गई थीं। यात्रियों के लिए जलपाईगुड़ी से ट्रेन रवाना की गई। वहीं, स्थानीय डॉक्टरों और ​चिकित्साकर्मियों को अस्पताल पहुंचने के आदेश दिए गए हैं।

मुआवजे की घोषणा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजन को 5 लाख रुपए बतौर मुआवजे की घोषणा की है। वहीं, जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें एक लाख रुपए दिए जाएंगे। मामूली घायल लोगों को भी मुआवजे में 25 रुपए मिलेंगे। रेल मंत्री शुक्रवार को घटनास्थल पहुंचेंगे। 

प्रधानमंत्री ने की ममता से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घायलों के उपचार और राहत कार्यों को लेकर प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बंगाल सीएम से बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी ली है।

ये हैं हेल्पलाइन नंबर
रेलवे की ओर से यात्रियों के परिजन के लिए हेल्पलाइन जारी की गई है, जिसका नंबर 0151-2208222 है। इसी प्रकार, जयपुर के लोग 0141- 2725942 पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक संगठन भी सहायता कर रहे हैं। विप्र फाउंडेशन की राहत टीम रवाना हुई। उसका हेल्पलाइन नंबर 9832466665 और 9800864004 है।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया
Photo: Chief Adviser GOB FB page
रक्षा मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में 18 बीआरओ परियोजनाओं का उद्घाटन किया
कर्नाटक के इस जिले में अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी गिरफ्तार
विहिप नेता की हत्या: एनआईए ने पाक स्थित आतंकवादी समेत 6 के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया
तमिलनाडु: रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने रेल दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया
हरियाणा: इस तारीख को शपथ लेगी भाजपा की नई सरकार, मोदी समेत ये नेता आएंगे
तमिलनाडु: रेल दुर्घटना को लेकर राहुल गांधी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना