गहलोत सरकार के लॉ एंड ऑर्डर का मतलब है- लो और ऑर्डर करो: शाह

गहलोत सरकार के लॉ एंड ऑर्डर का मतलब है- लो और ऑर्डर करो: शाह

राजस्थान की धरती की मिट्टी में ही कुछ ऐसा है कि यहां जो पैदा होता है वह देश की आन, बान और शान के लिए जीना और मरना दोनों जानता है


जयपुर/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को जयपुर में भाजपा के जनप्रतिनिधि संकल्प महासम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा कि राजस्थान की धरती की मिट्टी में ही कुछ ऐसा है कि यहां जो पैदा होता है वह देश की आन, बान और शान के लिए जीना और मरना दोनों जानता है।

Dakshin Bharat at Google News
शाह ने कहा कि आप सभी का उत्साह, उमंग और आपका जोश देखकर मुझे विश्वास हो गया है कि वर्ष 2023 में दो तिहाई बहुमत के साथ राजस्थान में भाजपा सरकार बनेगी। मैं राजस्थान की जनता से आह्वान करने आया हूं कि यहां की निकम्मी और भ्रष्टाचारी अशोक गहलोत सरकार को मूल समेत उखाड़कर फेक देना है और भाजपा के कमल के निशान वाली सरकार बनाना है।

शाह ने कहा कि इंदिराजी ने 70 के दशक में गरीबी हटाओ का नारा दिया था। जब 2014 में मोदीजी आए तब भी गरीबों के पास घर नहीं था, बिजली नहीं थी, करोड़ों माताओं-बहनों के पास गैस कनेक्शन नहीं था, गरीबों के पास शौचालय की व्यवस्था नहीं थी।

शाह ने कहा कि कांग्रेस के नेता सुन लें, 'आपने गरीबी हटाने की जगह, गरीब हटाओ का काम किया था।' गरीबी हटाने का काम 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की  भाजपा सरकार ने किया।

शाह ने कहा कि सात वर्ष बाद मैं आज कह सकता हूं कि हर गांव में बिजली, हर घर में बिजली पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने किया। 11 करोड़ से ज्यादा घरों में शौचालय बनाने का काम मोदी सरकार ने किया। दो करोड़ से ज्यादा गरीबों के लिए घर बनाए, 13 करोड़ घरों में गैस कनेक्शन दिया।

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाया, देश में भाजपा शासित राज्य सरकारों ने भी वैट घटाने का काम किया। लेकिन राजस्थान एक ऐसा राज्य है जिसने पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं घटाया है।

शाह ने कहा कि पूरे राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर की व्याख्या ही बदल गई है। लॉ एंड ऑर्डर का मतलब होता है- 'कानून और व्यवस्था'। गहलोत सरकार के लॉ एंड ऑर्डर का मतलब है- 'लो और ऑर्डर करो'। राजस्थान की गहलोत सरकार पूरी भ्रष्ट सरकार है।

शाह ने कहा कि राजस्थान में लूट के मामलों में 40% की वृद्धि हुई है। अपहरण के मामलों में 25% की वृद्धि हुई है। बलात्कार के मामलों में 21% की वृद्धि हुई है। बच्चियों से बलात्कार के मामलों में 42% की वृद्धि हुई है। ढेर सारे पुजारियों की हत्या हुई, मंदिरों में चोरियां हुई हैं।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download