'लीडरशिप एंड मैनेजमेंट टीम ऑफ द ईयर' श्रेणी में 'द अवार्ड्स एशिया 2021' पुरस्कार केआईआईटी को
स्टाफ और फैकल्टी सदस्यों ने इस उपलब्धि का श्रेय इसके संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत को दिया है
भुवनेश्वर/दक्षिण भारत। कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी को कोरोना महामारी में राहत कार्यों के लिए लीडरशिप एंड मैनेजमेंट टीम ऑफ द ईयर श्रेणी में 'द अवार्ड्स एशिया' से सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार की घोषणा टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) द्वारा 14 दिसंबर को की गई।
केआईआईटी भारत और एशिया का एकमात्र विश्वविद्यालय भी है जिसे लगातार दूसरे वर्ष किसी एक श्रेणी में यह पुरस्कार मिला है। केआईआईटी को 'लीडरशिप एंड मैनेजमेंट टीम ऑफ द ईयर' श्रेणी में विजेता घोषित किया गया है, जबकि पिछले साल इसे 'वर्कप्लेस ऑफ द ईयर' श्रेणी में विजेता घोषित किया गया था।केआईआईटी को यह पहचान अनिश्चितताओं पर प्रतिक्रिया करने, पहुंच से बाहर लोगों तक पहुंचने और समाज की सेवा करने के प्रयासों के लिए मिली है। इसमें मुफ्त कोविड अस्पताल स्थापित करना, मास्क और सैनिटाइज़र वितरित करना, भोजन और आवश्यक चीजें, छात्रवृत्ति, अनाथों को गोद लेना और शिक्षा का प्रसार करना शामिल है।
स्टाफ और फैकल्टी सदस्यों ने इस उपलब्धि का श्रेय इसके संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत को दिया है। डॉ. सामंत ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा, यह केआईआईटी और केआईएसएस के प्रत्येक कर्मचारी और विद्यार्थी के लिए पुरस्कार है, जो एक त्वरित टीम का गठन करते हैं और मानवतावाद और करुणा के अपने लोकाचार के आधार पर समाज को वापस देने में कभी देरी नहीं करते हैं। यह ओडिशा के लिए गर्व की बात है क्योंकि केआईआईटी भारत के साथ-साथ एशिया में ऐसा प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाला एकमात्र विश्वविद्यालय है।
टाइम्स हायर एजुकेशन जजिंग पैनल ने कोविड महामारी के दौरान केआईआईटी के काम का मूल्यांकन किया है। संस्थान के प्रयासों को दुनियाभर में सराहा गया है।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए