बारामूला: सुरक्षा बलों ने बिहार के 2 मज़दूरों की हत्या में मददगार रहे आतंकवादी को मार गिराया
On
मारा गया आतंकवादी जावेद वानी कुलगाम जिले का निवासी था
श्रीनगर/दक्षिण भारत। सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में कार्रवाई को अंजाम देकर एक आतंकवादी को मार गिराया। मुठभेड़ के बारे में यह जानकारी पुलिस ने दी है।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि बारामूला जिले के चेरदारी में आतंकवादियों ने सेना और पुलिस के गश्ती दल पर गोलीबारी की। इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने कार्रवाई तो उसमें एक आतंकवादी ढेर हो गया।उक्त आतंकवादी के कब्ज़े से एक पिस्तौल, गोलियां और एक हथगोला बरामद किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कश्मीर जोन पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारा गया आतंकवादी जावेद वानी कुलगाम जिले का निवासी था।
जावेद ने अपने साथी आतंकवादी गुलज़ार की इस महीने वानपोह में बिहार के दो मज़दूरों की हत्या में मदद की थी। गुलज़ार भी 20 अक्टूबर को मारा जा चुका है। जावेद बारामूला में एक दुकानदार की हत्या का षड्यंत्र रच रहा था।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
प. बंगाल ओबीसी मामला: उच्चतम न्यायालय ने कहा- धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता
09 Dec 2024 17:26:53
Photo: PixaBay