जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, शोपियां में मार गिराए 3 आतंकवादी

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, शोपियां में मार गिराए 3 आतंकवादी

ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े टीआरएफ से संबंधित थे


श्रीनगर/दक्षिण भारत। भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई कर तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इनका ताल्लुक ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) से बताया गया है। इनमें से एक आतंकवादी हाल में श्रीनगर में एक फेरीवाले की हत्या में शामिल रहा था। 

Dakshin Bharat at Google News
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूत्रों से आतंकवादियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद सोमवार रात सुरक्षा बलों के जवान शोपियां में इमामसाहब इलाके के तुलरान पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया।

आतंकवादियों ने जवानों की ओर गोलीबारी की जिसका सुरक्षा बलों की ओर से जोरदार जवाब दिया गया। इस दौरान कार्रवाई में तीन आतंकवादी ढेर हो गए। 

पुलिस के अनुसार, ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े टीआरएफ से संबंधित थे। उक्त कार्रवाई के बारे में कश्मीर जोन पुलिस द्वारा ट्वीट कर बताया गया कि शोपियां मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। इनकी पहचान की जा रही है। इनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। 

कार्रवाई के बाद कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने जानकारी दी कि मारे गए आतंकवादियों में से एक आतंकवादी गंदेरबल का मुख्तार शाह था जो बिहार निवासी फेरीवाले वीरेंद्र पासवान की हत्या में शामिल रहा था। हत्या के बाद वह शोपियां आ गया था।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?