भीख मांग रही युवती से हुआ प्रेम, युवक ने बिन बाजा-बारात कर ली शादी!
भीख मांग रही युवती से हुआ प्रेम, युवक ने बिन बाजा-बारात कर ली शादी!
कानपुर/दक्षिण भारत। कहा जाता है कि ‘जोड़ियां आसमान में बनाई जाती हैं, उन्हें धरती पर मिलाया जाता है’ – उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई एक शादी का वीडियो देखकर इन शब्दों पर भरोसा और पुख्ता हो जाता है। यहां एक युवक ने भीख मांगकर गुजारा कर रही युवती से शादी कर ली। इसके बाद दोनों को सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां दी जा रही हैं।
बताया गया कि लॉकडाउन के कारण यह युवती फुटपाथ पर भीख मांगने वाले लोगों के साथ बैठकर इस इंतजार में थी कि कोई शख्स यहां आए और उन्हें रोटी नसीब हो। युवती ने कल्पना भी नहीं की होगी कि यहीं उसके भावी जीवनसाथी से मुलाकात होगी और दुखभरे दिन बीत जाएंगे।इसके बाद युवक ने युवती के परिवार से बात की और एक सादे समारोह में दोनों विवाह बंधन में बंध गए। दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया में खूब शेयर किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, युवक लालता प्रसाद प्रॉपर्टी डीलर हैं। उन्होंने लॉकडाउन में लोगों की परेशानी देखी तो उनके लिए भोजन के प्रबंध में जुट गए। उनका ड्राइवर अनिल इस काम में सहयोग करता है।
अनिल ने ही लालता को युवती नीलम के बारे में बताया था जो भीख मांगने को मजबूर थी। नीलम के परिवार में उनकी मां हैं जो लकवे से पीड़ित हैं। पिता रहे नहीं और भाई-भाभी ने उन्हें मारपीट कर निकाल दिया। ऐसे में भोजन के लिए वे भीख मांगने वाले लोगों के साथ ही मांगकर गुजारा कर रही थीं।
लालता प्रसाद ने जब नीलम को देखा तो उनसे प्रेम हो गया। उन्होंने नीलम के अलावा वहां खाना मांगने वाले लोगों के लिए रात के भोजन का प्रबंध भी शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने नीलम की मां से मुलाकात की और शादी का फैसला किया। फिर क्या था, लालता प्रसाद और नीलम ने भगवान बुद्ध के एक आश्रम में शादी की। शादी में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया। सोशल मीडिया पर लालता प्रसाद के फैसले की सराहना की जा रही है जिन्होंने दहेज और फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों को ठुकराकर एक गरीब युवती को अपनी जीवनसंगिनी बनाया।