सड़क निर्माण में प्लास्टिक कचरे का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करेगी सरकार
On
सड़क निर्माण में प्लास्टिक कचरे का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करेगी सरकार
नई दिल्ली/भाषा। सड़क निर्माण में सरकार बड़े पैमाने पर प्लास्टिक के कचरे का इस्तेमाल करेगी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान के मुताबिक मंत्रालय राजमार्ग निर्माण में विशेषकर पांच लाख या उससे अधिक आबादी वाले शहरी क्षेत्रों के 50 किलोमीटर के दायरे में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में प्लास्टिक कचरे के उपयोग को बढ़ावा दे रही है।बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने प्लास्टिक कचरे का बड़े पैमाने पर उपयोग करने के लिए एक मिशन ‘स्वच्छता ही सेवा’ शुरू किया है। उसने देशभर में करीब 26,000 लोगों को प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के बारे में जागरूक किया है।
प्लास्टिक कचरे के संग्रहण में 61,000 घंटे का श्रमदान किया है। इसके तहत देशभर में 18,000 किलोग्राम प्लास्टिक कचरे का संग्रह हुआ है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

23 May 2025 17:55:53
औपचारिक समापन समारोह 'सुरंजन दास डिनर' के साथ संपन्न हुआ