रायबरेली में चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका वाड्रा ने हाथ में पकड़ा सांप
रायबरेली में चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका वाड्रा ने हाथ में पकड़ा सांप
रायबरेली/भाषा। चुनावी आपाधापी के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा गुरुवार को अपनी मां सोनिया वाड्रा के लोकसभा चुनाव क्षेत्र में सपेरों की बस्ती में पहुंची और एक सांप को अपने हाथों से पकड़ लिया।
प्रियंका चुनाव प्रचार के लिए बेलावेला गांव जा रही थीं, तभी रास्ते में कुचरिया गांव में सपेरों की बस्ती में पहुंच गई और उनसे काफी देर तक बातचीत की। उसी दौरान उनका चुनाव प्रचार कवर कर रहे फोटो पत्रकारों को यह हैरतंगेज नजारा देखने को मिला।गांव में सपेरों से बातचीत के दौरान उन्होंने न केवल एक सांप को पकड़ा बल्कि उसके साथ कुछ देर खेलती भी रहीं। जब भीड़ में से किसी ने उनसे सावधान रहने को कहा तो उन्होंने कहा कि ‘कुछ नही होगा, सब ठीक है।’
बाद में प्रियंका ने गांव वालों से कहा कि मेरी मां आपकी उम्मीदवार हैं, आपने पहले भी उनको जिताया, उन्होंने विकास के कार्य करके दिखाए। आपके क्षेत्र में ऐसा उम्मीदवार हो जो आपकी समस्याओं को समझे, उनको सुलझाने की कोशिश करे। जहां तक भाजपा के उम्मीदवार हैं, उनको भी आप अच्छी तरह से जानते हो, मैं भी अच्छी तरह से जानती हूं। उनके लिए जनता की कोई अहमियत नहीं है। उनके लिए राजनीति सौदेबाजी है।
भाजपा प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए प्रियंका ने कहा कि चुनाव बाद उनका न तो एमएलसी पद बचेगा और न ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद।
रायबरेली में सोनिया वाड्रा का सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह से है, जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। रायबरेली में गठबंधन ने अपना उम्मीदवार नही उतारा है। यहां पांचवे चरण में छह मई को मतदान है।
देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.