मुर्गे की बांग ने पड़ोसी महिला को किया परेशान, थाने पहुंचा मामला!
On
मुर्गे की बांग ने पड़ोसी महिला को किया परेशान, थाने पहुंचा मामला!
पुणे/भाषा। महाराष्ट्र के पुणे जिले में मुर्गे की बांग एक महिला को इस कदर नागवार गुजरी कि वह पक्षी और उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंच गई।
एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यहां पेठ इलाके में रहने वाली महिला ने शुक्रवार को समर्थ थाने में शिकायत देकर कहा है कि उसके आवास के सामने वाले घर में रोजाना भोर में मुर्गा बांग देता है जिससे उनकी नींद में खलल पड़ता है।अधिकारी ने बताया, हमें महिला की शिकायत मिली है। जब हमने जांच की तो पता चला कि वह उस घर में नहीं रहती है। यह घर उसकी बहन का है। वह अपनी बहन के घर कुछ दिनों के लिए आई थी और शिकायत देने के बाद वहां से चली गई। उन्होंने बताया कि इस बाबत अब तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
संसेरा इंजीनियरिंग ने डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज के साथ एमओयू किया
08 Sep 2024 19:45:10
डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज मशहूर एयरोस्पेस इंजीनियरिंग फर्म है