दरिंदगी की हद, दहेज के लिए प्लास से उखाड़ दिए विवाहिता के दांत
दरिंदगी की हद, दहेज के लिए प्लास से उखाड़ दिए विवाहिता के दांत
चूरू/दक्षिण भारत। जिले के सिद्धमुख थाना इलाके में दहेज के लिए दरिंदगी हदें पार कर देने वाला मामला सामने आया है। बेटे को विदेश भेजने के लिए दो लाख रुपए की मांग पूरी नहीं होने के कारण ससुराल वालों ने एक विवाहिता के साथ जानवरों से भी बदतर व्यवहार करते हुए प्लास से दांत उखाड़ लिए। इसके अलावा अन्य असहनीय यातानाएं दी गईं।
सादुलपुर निवासी बतूल बानो ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि 16 मई 2009 को उसकी शादी सिद्धमुख निवासी असलम के साथ हुई थी। ससुर मंगतू खान गत दो वर्षों से पति असलम को विदेश भेजने के लिए दो लाख रुपयों की मांग कर रहे थे। इसके लिए आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती।पीहर पक्ष को बताने पर ससुराल पक्ष के लोग अपनी गलती स्वीकार कर लेते थे। 16 अगस्त 2018 को सुबह से ही पति असलम और ससुर रुपए लाने की बात को लेकर दवाब डाल रहे थे। बतूल के पिता बुन्दू खान विदेश रहते हैं। बतूल ने अपने पीहर के अन्य लोगों इसकी जानकारी दी। इस पर उसके पीहर पक्ष के लोग आकर बतूल के पति व ससुर को समझा कर वापस चले गए।
उसी दिन शाम करीब 7 बजे पति, ससुर, सास तथा देवर यूनुस ने पीहर वालों को बुलाने की बात से खफा होकर बतूल को कमरे में बंदकर असहनीय यातनाएं दी। इस दौरान सभी ने मिलकर प्लास से बतूल के दांत खींचकर उखाड़ दिए तथा मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।
घायल महिला को जिला मुख्यालय के राजकीय भरतिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के तीन बच्चे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़िए:
– अपराधियों की किस्मत खराब! लूटने के लिए रुकवाई गाड़ी, अंदर बैठी पुलिस ने किया गिरफ्तार
– जख्मी जूतों के ‘डॉक्टर’ नरसी को मिल ही गया अस्पताल, महिंद्रा बने मददगार
– कश्मीरी युवक को आईएस से हमदर्दी रखने के शक में यूएई ने निकाला, पेशे से है इंजीनियर