सोना-चांदी नहीं, यहां चोरी हो गए 15 बकरे, होंडा सिटी से आए थे चोर

सोना-चांदी नहीं, यहां चोरी हो गए 15 बकरे, होंडा सिटी से आए थे चोर

Goat

गाजियाबाद। अब तक आपने सोना-चांदी, रुपए और बेहद कीमती चीजें चोरी होने के बारे में तो काफी सुना होगा, लेकिन गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में चोर ऐसी चीज लेकर चले गए जिसके बारे में किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा। इन चोरों ने बकरों को निशाना बनाया और उन्हें चुराकर ले गए।

Dakshin Bharat at Google News
बकरे भी कोई एक या दो नहीं, बल्कि पूरे 15 बकरों को लेकर चोर फरार हो गए। इसके लिए चोरों ने जो तरीका अपनाया, वह हर किसी को हैरान कर देगा। चोर पैदल या बाइक से नहीं, बल्कि महंगी होंडा सिटी कार में आए और बकरों को साथ ले गए। सवाल उठता है कि जब चोर इतने मालदार थे तो उन्होंने चोरी जैसा कदम क्यों उठाया।

चोरों की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने देखा। वीडियो में देखा गया कि चोर होंडा सिटी कार से आए। इसके बाद वे हिंडन विहार के निवासी अमीरूद्दीन की फैक्ट्री गए। वहां उन्होंने बकरे चुरा लिए।

जानकारी के अनुसार, ये बकरे ईद की कुर्बानी के लिए पाले गए थे। चोरों को पता था कि यह हरकत सीसीटीवी कैमरों में आ सकती है, इसलिए उन्होंने कुछ कैमरों को तोड़ भी दिया है। यह घटना शुक्रवार-शनिवार रात की बताई जा रही है।

इससे पहले केरल में भी एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया था, जहां चोर एक घर से गहने चुराकर ले गया, लेकिन दूसरे ही दिन उसने चिट्ठी के जरिए माफी मांगी और गहने लौटा दिए। चोर ने खुद की खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देकर अपने कृत्य पर माफी मांगी थी।

ये भी पढ़िए:
– पूर्व पत्नी का आरोप: काला जादू करते हैं इमरान, भारत में हैं इनके 5 बच्चे!
– पढ़िए ‘ईमानदार’ चोर का कारनामा, चिट्ठी लिखकर माफी मांगी और लौटा दिए गहने
– मुस्लिम देश में वर्षों से जल रही मां दुर्गा की ज्योति, तूफानों से भी नहीं बुझी

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download