जीसैट-6ए के साथ 29 की शाम उड़ान भरेगा जीएसएलवी-एफ08

जीसैट-6ए के साथ 29 की शाम उड़ान भरेगा जीएसएलवी-एफ08

बेंगलूरु। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का भूस्थैतिक उपग्रह प्रक्षेपण यान जीएसएलवी-एफ०८ अपने साथ जीसैट-६ए को लेकर अपनी १२वीं उ़डान २९ मार्च को भरेगा। इसे शाम ४.५६ बजे प्रक्षेपित किया जाएगा। जीसैट-६ए के साथ कुछ वैज्ञानिक प्रयोगों के लिए तकनीकी उपकरण अंतरिक्ष भेजे जाएंगे। शुक्रवार को इसरो ने बताया कि यह भारत में स्वदेशी तकनीक से विकसित क्रायोजेनिक तकनीक से जीएसएलवी की छठी उ़डान होगी। यह यान श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेसपोर्ट के दूसरे लांच पैड से उ़डान भरेगा। जानकारी के मुताबिक, जीसैट-६ए एक उच्च शक्ति का एस-बैंड संचार उपग्रह है, आई-२के बस के आधार पर तैयार किया गया है। यह अंतरिक्ष में लगातार दस वर्षों तक काम करने में सक्षम होगा। इस उपग्रह से ६एम एस-बैंड अनफर्लेबल एंटेना, हैंडहेल्ड ग्राउंड टर्मिनल्स और नेटवर्क मैनेजमेंट तकनीक विकसित करने का एक प्लैटफॉर्म मिल सकेगा। इनसे मोबाइल फोन पर आधारित बेहद विकसित संचार ऐप्लिकेशन्स विकसित करने में मदद मिलेगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग! बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग!
Photo: @BabaSiddique X account
सिद्दरामय्या का आरोप- कर्नाटक के भाजपा सांसदों ने राज्य के लोगों को धोखा दिया
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच में इस राज्य की स्पेशल सेल करेगी मदद!
बेंजामिन नेतन्याहू ने इन शब्दों में किया रतन टाटा को याद
बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में इन बातों की ओर घूम रही शक की सुई, पुलिस कर रही जांच
मुंबई में राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, 2 लोग गिरफ्तार
बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया