15 मिनट बोलने की बात कहकर मूर्ख नहीं बना सकते : जावड़ेकर

15 मिनट बोलने की बात कहकर मूर्ख नहीं बना सकते : जावड़ेकर

नई दिल्ली/भाषा संसद में बोलने देने संबंधी राहुल गांधी की चुनौती पर तीखा प्रहार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जाव़डेकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संसद में कामकाज नहीं चलने दिया, ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष संसद में १५ मिनट बोलने देने की बात कह कर लोगों को मूर्ख नहीं बना सकते हैं। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जाव़डेकर ने ट्वीट किया कि गरीब अब भाजपा के साथ है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्टि से परिपूर्ण और लोकोन्मुखी नेतृत्व पर लोगों को सबसे ज्याद भरोसा है और वे जनमानस के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। उन्होंने कहा, यह विडंबना है कि राहुल गांधी संसद में १५ मिनट बोलना चाहते हैं लेकिन उनकी अपनी पार्टी के सांसदों ने सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी। लोगों को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता है।संविधान की सुरक्षा के बारे में राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जाव़डेकर ने कहा कि कांग्रेस अब संविधान की सुरक्षा की बात कह रही है लेकिन १९७५ में उसने आपातकाल लगाकर और प्रेस की स्वतंत्रता का गला घोंटकर इस पर आघात करने का काम किया। उन्होंने कहा कि लोगों ने संविधान की सर्वोच्चता बहाल करने के लिये कांग्रेस के इस कृत्य के खिलाफ संघर्ष किया। भाजपा नेता ने कहा, राहुल गांधी अतीत को भूल सकते हैं लेकिन लोग इसे नहीं भूलेंगे। कल राहुल गांधी ने कहा था कि अगर संसद में उनका १५ मिनट का भाषण करा दिया गया तो वह सरकार को इस कदर घेरेंगे कि मोदी वहां ख़डे नहीं रह पाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष की इस चुनौती के एक दिन बाद कांग्रेस ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ऑनलाइन पोल के लिए यह सवाल पोस्ट किया कि ’’क्या प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की १५ मिनट की चर्चा की चुनौती स्वीकार करने की हिम्मत जुटा पाएंगे? भाजपा ने फेसबुक पर राहुल गांधी का संसद में भाषण देते हुए एक वीडियो जारी किया है और इसके साथ ही लिखा है कि राहुल जी, हम सभी चाहते हैं कि आप संसद में बोलें। इस तरह के आनंद से हम लोग कैसे वंचित रह सकते हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download