पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर लौटे लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार
पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर लौटे लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ये दोनों पाकिस्तान से हथियारों की ट्रेनिंग कर लौटे थे। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, बारामूला पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जो वैध पाकिस्तानी वीजा पर हथियारों की ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान गए थे और वहां से लौट कर कश्मीर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त हो गए। इन्होंने इसी खास मकसद से पासपोर्ट भी हासिल किया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब्दुल माजिद भट् और मोहम्मद अशरफ मीर बारामूला वाघा अटारी बॉर्डर के जरिये वैध वीजा पर पाकिस्तान गए थे और उन्होंने ब्लूचिस्तान तथा अन्य क्षेत्रों के युवकों के साथ हथियारों की ट्रेनिंग ली थी। इन दोनों ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने वीजा सिर्फ इसी मकसद से लिया था लेकिन वाघा अटारी बॉर्डर से जब वे भारतीय सीमा में आए तो इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।