मोदी ने देश में स्वच्छता का अलख जगाया : शाह

मोदी ने देश में स्वच्छता का अलख जगाया : शाह

रांची। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने स्वच्छता को संस्कार के रूप में विकसित करने पर बल देते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में स्वच्छता का जो अलख जगाया है, उसका असर अब दिखने लगा है। शाह ने यहां ’’स्वच्छता ही सेवा’’ पखवा़डे का उद्घाटन करते हुए कहा कि स्वच्छता को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाया गया अभियान घर-घर पहुंच गया है, जिसका असर अब दिखने लगा है। उन्होंने कहा कि आगामी १७ सितम्बर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन को पूरे देश में सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा।भाजपा अध्यक्ष ने कहा, स्वच्छता के संस्कार को हमें विकसित करना है। जब तक यह विकसित ना हो तब तक यह अभियान चलाना है। मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद स्वच्छता की ओर ध्यान दिया और इसे एक जन आंदोलन बनाया। स्वतंत्रता से लेकर अबतक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया था। इस अभियान की वजह से देश के हजारों गांव, शहर, कस्बे खुले में शौच से मुक्त हो रहे हैं। शाह ने कहा कि आज से पूरे देश में स्वच्छता पखवा़डा मनाया जा रहा है। इस दौरान लिए गए शपथ का महत्व है जिसका निर्वहन सभी को करना चाहिए। अभियान के जरिये सभी पूरी तत्परता से स्वच्छ भारत में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। द्वय्य्द्यक्वैंठ्ठप्य्फ्र्‍ डप्मच्णत्रय् ·र्ष्ठैं ंफ् ृ्यद्नद्भय्द्म द्बष्ठ्र द्नय्ख्र्‍ख्रय्द्य द्धद्मष्ठ्र दृ ख्रय्फ्इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि स्वच्छता सेवा भाव ही है। स्वच्छता अभियान को सेवा भाव से करना ही सभी का धर्म है। उन्होंने लोगों से अभियान में ब़ढ-च़ढ कर हिस्सा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि आज से आरंभ हुए इस पखवा़डे को अभियान के रूप में संचालित करना है ताकि झारखंडवासी ’’स्वच्छ झारखंड-स्वच्छ भारत’’ के निर्माण में भागीदार बन सकें। दास ने कहा, स्वच्छता के संकल्प को पूर्णत: क्रिया भाव में लाकर वर्ष २०१८ में स्वच्छ झारखंड के लक्ष्य को प्राप्त करें। प्रत्येक झारखंडवासी स्वच्छता के इस अभियान में भागीदार बनें और स्वस्थ झारखंड एवं स्वच्छ भारत के निर्माण में सहयोग करे। वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड में वर्तमान सरकार ने अपने १००० दिन के कार्यकाल में एक लाख नब्बे हजार शहरी शौचालय बनाने का काम किया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download