सीतारमण ने चीनी सैनिकों को नमस्ते का मतलब बताया
सीतारमण ने चीनी सैनिकों को नमस्ते का मतलब बताया
नई दिल्ली। सिक्किम सेक्टर में डोकलाम गतिरोध समाप्त होने के बाद नाथुला पहुंची रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ब़डा सद्भावनापूर्ण कदम उठाते हुए चौकी पर तैनात चीनी सैनिकों के साथ संवाद किया और उन्हें ’’नमस्ते’’का मतलब समझाया। रक्षा मंत्री के इस कदम से सीमा पर कुछ समय के लिए माहौल पूरी तरह सद्भावनापूर्ण तथा भावनात्मक हो गया। श्रीमती सीतारमण शनिवार को चीन से लगते सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिति की समीक्षा के तहत नाथुला गई थी। वहां उन्होंने चीनी चौकी पर तैनात सैनिकों से ’’नमस्ते’’ कर संवाद किया। चीनी सैनिकों ने भी जवाब में नमस्ते कर उनका अभिवादन किया। बाद में रक्षा मंत्री के ट्विटर हैंडल पर इस सद्भावनापूर्ण माहौल का एक वीडियो अपलोड किया गया। इस वीडियो में चीन का एक सैनिक अपने साथियों का रक्षा मंत्री से परिचय कराता नजर आ रहा है। श्रीमती सीतारमण चीनी सैनिकों को हाथ जो़डकर नमस्ते का मतलब समझाती दिख रही हैं। इसके जवाब में चीनी सैनिकों ने भी गर्मजोशी से उन्हें हाथ जो़डकर नमस्ते कर उनका अभिवादन किया। श्रीमती सीतारमण ने जब चीनी सैनिकों से नमस्ते का मतलब पूछा तो उन्होंने कहा, ‘नाइस टू मीट यू‘। फिर श्रीमती सीतारमण ने उन्हें नमस्ते का अर्थ बताया और उनसे पूछा कि वह उनसे मिलने वाले व्यक्ति का अभिवादन कैसे करते हैं? इस पर चीनी सैनिकों ने रक्षा मंत्री को चीनी भाषा में अभिवादन यानी ’’वी हौ‘ का मतलब बताया। डोकलाम गतिरोध के दौरान दोनों देशों की सेनाओं के बीच लगभग ढाई महीने तक तनाव की स्थिति बनी रही थी लेकिन बाद में राजनयिक प्रयासों से यह गतिरोध समाप्त हो गया। भारतीय सैनिकों के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण।