खुदाई के दौरान खेत में मिला एलियन का अंडा

खुदाई के दौरान खेत में मिला एलियन का अंडा

भी-कभार अचानक से हजारों सालों पुराने राज हमारे सामने आ जाते हैं जिसे जानने के बाद हर कोई आश्चर्य में प़ड जाता है। आज हम आपको जिस रोचक घटना के बारे में सूचना दे रहें हैं वह भी कुछ ऐसी ही हैं जिसमें मिली एक पुरानी वस्तु को लेकर लोग गलतफहमी का शिकार हो गए। बताया जा रहा हैं कि यह रोचक घटना अमेरिका के अर्जेंटीना की हैं। अर्जेंटीना के बुएनोस एरेस के कार्लोस स्पेगैजिनि क्षेत्र में जोस एनटोनिया निएवास नामक एक व्यक्ति रहते हैं जो एक किसान है। जोस एक दिन अपने खेत में काम कर रहे थे कि तभी उन्हें खेत में अचानक एक अजीबगरीब सी चीज दिखाई प़डी। इस वस्तु का आकार अंडे की तरह था जो कि मिटटी के अंदर दबी हुई थी। जोस को पहले लगा कि यह कोई पत्थर हैं लेकिन पास जाकर देखने पर उन्हें महसूस हुआ की यह पत्थर नहीं कुछ और ही हैं। अंडे जैसी दिखने वाली इस चीज पर सांप की तरह स्केल्स बने थे और एक तरफ छेद था। जोस ने इस वस्तु को अपनी पत्नी को दिखाया और दोनों ने इसको उठाने की कोशिश की पर वजन ज्यादा होने के कारण ये लोग उस अंडे जैसी अजीब चीज को उठा नहीं पाए। इसके बाद में कई अन्य लोगों ने इस अंडे को देखा और इसको एलियन का अंडा बताया। एलियन के अंडे की चर्चा शुरू होते ही यह खबर आग की तरह फैल गई और कई अन्य लोग भी इस अंडे को देखने के लिए आने लगे। बाद में इस अंडे की सही सूचना के लिए एक्सपर्ट्स टीम को बुलाया गया।एक्सपर्ट्स ने अपनी जांच के बाद जो बात बताई वह जानकर सभी लोग हैंरान हो गए। जांच में सामने आया कि यह अंडा किसी एलियन या डायनासोर का नहीं हैं बल्कि यह ग्लिप्टोडों नामक एक प्राचीन जीव का फॉसिल हैं जो की लगभग १५ हजार वर्ष पहले साऊथ अमेरिका में पाए जाते थे। मिट्टी में दबे रहने के कारण से यह अभी तक सुरक्षित है। इस प्रकार अचानक सामने आये इस रहस्यमय अंडे का राज खल गया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download