सड़क पर नहीं, आसमान में फर्राटा भरेगी यह बाइक
सड़क पर नहीं, आसमान में फर्राटा भरेगी यह बाइक
दुबई। अक्सर हाइ एंड बाइकों के लिए लोगों में एक दीवानगी देखी जाती है। हाई पॉवर और स्टालिश बाइकें न सिर्फ युवाओं बल्कि हर वर्ग के स्टाइलिश लोगों की पसंद हैं। हालांकि काफी वर्षों से हवा में उ़डने वाली बाइक के कॉन्सेप्ट पर काम करने की बातें सामने आती रही हैं लेकिन अब इसे मूर्त रुप दिया जा चुका है। इस बाइक के आने बाद बाइकों के प्रति दीवानगी रखने वाले न सिर्फ स़डकों पर फर्राटा भर सकेंगे बल्कि यह आसमान का हवाईचक्कर लगाकर घंटों का सफर मिनटों मंे कर सकेंगे।दुबई पुलिस ने हाल ही में होवरबाइक नाम से जानी जाने वाली इस उ़डने वाली बाइक का ट्रायल लिया है। इस बाइक में पहिए की जगह रोटोर्स लगे हैं जिनकी वजह से यह जमीन पर चलने के साथ ही आसमान की ऊंचाइयों को छूने में भी सक्षम है। इस होवरबाइक का निर्माण रूस की एक कंपनी द्वारा किया गया है और कंपनी ने अपनी इस हाई एंड होवरबाइक को स्कॉर्पियन ३ का नाम दिया है।हालांकि इस होवरबाइक के फीचर्स के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन दुबई पुलिस ने इसे कैमरे के सामने टेस्ट किया है। दुबई पुलिस के अनुसार यह होवरबाइक जमीन की सतह से १६ फीट ऊंची उ़डान भरने में सक्षम है। इतना ही नहीं, यह बाइक लगभग ३०० किलो का वजन लेकर उ़ड सकती है। इस वजन के साथ इस बाइक को फिलहाल २५ मिनटों तक उ़डाया जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ४३ किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से उ़डान भर सकती है।कंपनी ने इस होवरबाइक के निर्माण में सुरक्षा पहलुओं का पूरा ध्यान रखा है। इसमें बेहद ही उच्च स्तर के सुरक्षा तंत्र का उपयोग किया है जो इसकी गति को नियंत्रित करने के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने से बचाता है। इस होवरबाइक का प्रदर्शन कुछ समय पहले ही गल्फ सूचना एवं तकनीकी प्रदर्शनी के दौरान किया गया था। पहली नजर में यह ड्रोन के समान ही नजर आती है लेकिन लंबाई चौ़डाई में ड्रोन से काफी ब़डी है। इसमें लगे पंखे भी काफी दमदार हैं जो एक आदमी को आसानी से लेकर उ़डने में सक्षम हैं। इसमें बैठने की व्यवस्था है और हैंडल के पास ही कंट्रोल है। एरोप्लेन की तरह कुछ दूर चलकर उ़डने के बजाय यह ड्रोन की तरह अपनी जगह से ही उ़डान भर लेती है।