दो हजार के नए नोटों की छपाई होगी
दो हजार के नए नोटों की छपाई होगी
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक द्वारा बाजार में लाए गए 2000 रुपए के नोट की छपाई बंद हो चुकी है। वहीं सरकार अगले महीने 200 रुपए का नया नोट बाजार में उतार सकती है। मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार इस नोट की छपाई 6 महीने पहले ही बंद की जा चुकी है। कहा जा रहा है कि मार्केट में नोटों की किल्लत चलते यह फैसला किया गया है।इसके बाद अब रिजर्व बैंक लोगों को 200 रुपए का नया नोट देने की तैयारी में है। खबर है कि अगस्त महीने के पहले हफ्ते में लोगों के हाथ में यह नया नोट आ जाएगा। इस नोट की छपाई काफी समय से मैसूर में जारी है।केंद्र सरकार की होशंगाबाद स्थित प्रेस यूनिट में सैंपल नोट की क्वालिटी और सिक्युरिटी फीचर चेक होने के बाद इन नोटों को कर्नाटक स्थित मैसूर और पश्चिम बंगाल स्थित सालबनी में आरबीआई की प्रिंटिंग प्रेस में मुद्रण के लिए भेज दिया गया है।इसके अलावा 500 रुपए के नोट की छपाई भी बढ़ा दी गई है। जब 200 रुपए का नोट बाजार में आएगा तो यह छोटे नोट की कमी को दूर कर देगा।
About The Author
Related Posts
Latest News
