मिशन 2019 : अमित शाह हरियाणा के तीन दिन के दौरे पर

मिशन 2019 : अमित शाह हरियाणा के तीन दिन के दौरे पर

रोहतक (हरियाणा)। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार से बहादुरग़ढ से अपने हरियाणा दौरे की शुरुआत की। राज्य की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान उनके सिलसिलेवार बैठक करने और मनोहर लाल खट्टर सरकार के कार्यों की समीक्षा करने की उम्मीद है। शाह रोहतक में रहेंगे क्योंकि भाजपा की निगाहें जिले में राजनीतिक ब़ढत हासिल करने की है। इस शहर को सूबे की राजनीति का अहम केंद्र समझा जाता है। भाजपा प्रमुख का बुधवार को सुबह झज्जर जिले के बहादुरग़ढ पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। बहादुरग़ढ को हरियाणा का प्रवेशद्वार माना जाता है। शाह के हरियाणा दौरे का कार्यक्रम बहुत व्यस्त रहने वाला है। बहादुरग़ढ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों रामबिलास शर्मा, कैप्टन अभिमन्यु, कृष्ण लाल पंवार और राज्य भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के साथ शाह की आगवानी की। शाह को पारंपरिक हरियाणवी पग़डी भेंट की गई। भाजपा अध्यक्ष अपनी इस यात्रा के दौरान राज्य में पार्टी की स्थिति को और मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे।गौरतलब है कि भाजपा ने राज्य में पहली बार सरकार बनाई है और इसके करीब तीन वर्ष पूरे हो रहे हैं। बराला ने बताया कि शाह भाजपा विधायकों और अन्य के साथ १७ बैठकों के अलावा २७ कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि वह पार्टी के रोहतक कार्यालय में एक पुस्तकालय के भवन का उद्घाटन भी करेंगे। अपने दौरे के आखिरी दिन कुछ सभाओं को संबोधित करेंगे जिसमें विस्तारक योजना को लेकर क़डी मेहनत पर जोर दिया जाएगा। वर्ष २०१९ के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने यह योजना शुरू की है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

कर्नाटक चुनावः नतीजे तय करने में लिंगायत समुदाय की भूमिका अहम, हर दल जुटा लुभाने में कर्नाटक चुनावः नतीजे तय करने में लिंगायत समुदाय की भूमिका अहम, हर दल जुटा लुभाने में
लिंगायत समुदाय को सामाजिक और राजनीतिक रूप से दिशा देने में मठ भी प्रभावशाली भूमिका निभाते हैं
कर्नाटक में भाजपा के इस विधायक ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया, कांग्रेस में जाने की तैयारी!
जद (एस) को एक और झटका, इस विधायक ने दिया कर्नाटक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा
कर्नाटकः चुनाव अधिकारियों ने मुख्यमंत्री बोम्मई की निजी कार की तलाशी ली
कर्नाटकः भाजपा-कांग्रेस ने आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एक-दूसरे की शिकायतें कीं
इंदौर में मंदिर हादसे के दोषियों की जिम्मेदारी तय करेंगेः शिवराज सिंह चौहान
कानपुरः बहुमंजिला टावरों में आग लगी, करीब 500 दुकानें चपेट में आईं