सशस्त्र सीमा बल ने नक्सलवादी क्षेत्रों में बहुत अच्छा काम किया : राजनाथ
सशस्त्र सीमा बल ने नक्सलवादी क्षेत्रों में बहुत अच्छा काम किया : राजनाथ
लखनऊ। सशस्त्र सीमा बल की प्रशंसा करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, वह कम है क्योंकि इन जवानों ने न केवल कश्मीर में आतंकवादियों से ल़डने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि नक्सलवादी क्षेत्रों में भी बहुत अच्छा काम किया है। सशस्त्र सीमा बल के एक कार्यक्रम में पहुंचे गृहमंत्री ने सोमवार को यहां कहा कि सशस्त्र सीमा बल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इन जवानों को जितनी भी सुविधा दी जाए, वह कम है। सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश करती है कि जितना हो सके हम अपने जवानों के लिए करें। उन्होंने कहा कि आतंकवादी वारदातें होती हैं और आतंकियों से ल़डने का काम यही जवान करते हैं। सेना के जवान और हमारे अर्द्धसैनिक बल के जवान मिलकर बहादुरी से काम करते हैं। कश्मीर में हमारी सेना के जवानों और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने आतंकवाद के खिलाफ ल़डाई में जबरदस्त कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि पहले ब़डी संख्या में जिले नक्सलवाद से प्रभावित थे, लेकिन सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने इसे काफी हद तक कम करने में कामयाबी हासिल की है।