चीन के बढते तनाव के मद्देनजर सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
चीन के बढते तनाव के मद्देनजर सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा विवाद पर सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को सरकार सीमा पर हालात को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ चर्चा करेगी। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर बैठक बुलाई जाएगी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मौजूदा सीमा विवाद पर अपनी बात रखेंगेी। यह बैठक 14 जुलाई की शाम चार से पांच बजे के बीच होगी। इसके लिए कई राजनीतिक दलों को सूचना दे दी गई है। गौरतलब है कि डोकलाम, डोका ला या फिर डोंगयोंग में भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर पिछले कुछ समय से तनाव चल रहा है। दोनों देश के सैनिकों के बीच वाद-विवाद भी हो चुका है। चीन भी स्थिति पर स्पष्ट कर चुका है कि इस मुद्दे पर बातचीत तभी हो सकती है जब भारत द्वारा अपने सैनिकों को सीमा से हटाया जाए।