‘अमन शर्मा’ बनकर की दोस्ती, शादी का झांसा देकर अस्मत लूटी, निकला ‘इंताक’

‘अमन शर्मा’ बनकर की दोस्ती, शादी का झांसा देकर अस्मत लूटी, निकला ‘इंताक’

‘अमन शर्मा’ बनकर की दोस्ती, शादी का झांसा देकर अस्मत लूटी, निकला ‘इंताक’

प्रतीकात्मक चित्र। स्रोत: PixaBay

बुलंदशहर/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक युवक को धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसने न केवल अपनी पहचान बदलकर युवती से दोस्ती की, बल्कि उसकी इज्जत से खिलवाड़ करता रहा और धर्म परिवर्तन कराने के लिए मदरसे में भी ले गया।

Dakshin Bharat at Google News
जानकारी के अनुसार, युवक का नाम इंताक है, जबकि उसने युवती को अपना परिचय अमन शर्मा के तौर पर दिया। उसने दोस्ती की पींगें बढ़ाते हुए शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही युवती से शादी का वादा भी करता रहा।

युवती के पिता ने पुलिस को शिकायत को बताया कि इंताक की उनकी बेटी से दो साल पहले मुलाकात हुई थी। तब उसने अपना नाम अमन शर्मा बताया था। उसने युवती से शारीरिक संबंध बनाए और जब बात शादी की आती तो वह उसे टाल जाता।

वह कुछ दिन पहले युवती का धर्म परिवर्तन कराने के लिए उसे एक मदरसे ले गया, तब उसकी हकीकत सामने आई कि वह अमन शर्मा की फर्जी पहचान के साथ इंताक है। युवती के पिता द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार, इंताक ने बेटी का धर्म परिवर्तन कराने के बाद भी उससे शादी नहीं की। साथ ही जातिसूचक अपशब्दों का उपयोग किया। उक्त शिकायत के आधार पर इंताक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब अपनी धार्मिक पहचान ​छिपाकर किसी युवक ने युवती का देह शोषण किया। ऐसे अनेक मामले सामने में आ चुके हैं और ‘लव जिहाद’ का मुद्दा चर्चा में है। ऐसे में युवतियों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। परिजन को भी इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि कहीं उनके बच्चे ‘दोस्ती’ के नाम पर किसी संकट में तो नहीं हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News