शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप हर भारतीय के बैंक खाते से काटा जाए सवा रुपया: विहिप
On
शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप हर भारतीय के बैंक खाते से काटा जाए सवा रुपया: विहिप
नई दिल्ली/भाषा। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक ऐसी व्यवस्था विकसित करने का आग्रह किया है कि जिससे देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हर शहीद को आर्थिक मदद पहुंचाने में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने प्रधानमंत्री को इस बाबत एक पत्र लिखा है और सलाह दी है कि जब भी कोई सैनिक देश के लिए शहादत देता है तो प्रत्येक नागरिक के बैंक खाते से, उसकी एक बार की स्थायी स्वीकृति के आधार पर, स्वत: सवा रुपया काट लिए जाए और बलिदानी सैनिक के खाते में वह धनराशि जमा कर दी जाए।उन्होंने कहा कि ऐसा करने से उस ‘अमर हुतात्मा’ को देश का प्रत्येक व्यक्ति अपनी सार्थक व सच्ची श्रद्धांजलि दे सकेगा। बंसल ने प्रधानमंत्री से इस संबंध में बैंकों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की गुजारिश की।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा दम तोड़ चुकी है: मोदी
20 Sep 2024 14:23:16
Photo: @BJP4India X account