ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने शादी के लिए बचाए 2 लाख रु., लोगों को तकलीफ में देखा तो उठाया बड़ा कदम!

ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने शादी के लिए बचाए 2 लाख रु., लोगों को तकलीफ में देखा तो उठाया बड़ा कदम!

ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने शादी के लिए बचाए 2 लाख रु., लोगों को तकलीफ में देखा तो उठाया बड़ा कदम!

ऑटोरिक्शा ड्राइवर अक्षय कोठवाले लोगों की सहायता करते हुए।

पुणे/भाषा। महाराष्ट्र के पुणे में अपनी शादी के लिए बचाया गया पैसा प्रवासी श्रमिकों को खाना खिलाने पर खर्च करने पर एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर देशभर में लोगों की आंखों का तारा बन गया है और कई लोगों ने उसकी मदद की पेशकश की है।

लेकिन, ऑटोरिक्शा ड्राइवर (30) अक्षय कोठवाले मदद के तौर पर मिले पैसे का यहां जरूरतमंद और गरीबों को खाना खिलाने और राशनकिट देने पर खर्च कर रहे हैं।

कोठवाले ने कहा कि वे उन्हें मिले अपार सहयोग के प्रति आभारी हैं और उसे पुणे की सड़कों पर जरूरतमंदों की मदद जारी रखने के लिए और प्रोत्साहन मिला है।

उन्होंने अपनी शादी के वास्ते दो लाख रुपए बचाए थे। उनकी शादी 25 मई को होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते स्थगित हो गई।

गरीबों खासकर प्रवासी श्रमिकों को ‘न तो काम और न ही आमदनी’ के कारण हो रही कठिनाइयों से उन्हें बहुत दुख हुआ। ऐसे में उनके पास जो पैसे थे, उनसे इन मजदूरों के वास्ते खाना पकाने के लिए अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर रसोई स्थापित की और यहां कई स्थानों पर खाना परोसा।

इसी बीच, पिछले महीने उनके पिता की मौत हो गई लेकिन यह त्रासदी भी उनका निश्चय नहीं डिगा सकी एवं उन्होंने अपनी यह पहल जारी रखी। कोठवाले की इस नेकनीयती को देखकर देशभर से कई लोगों ने उनकी सहायता की।

उन्होंने कहा, ‘मुझे देशभर के लोगों से छह लाख रुपए मिले हैं। मैं इस सदाशयता के लिए लोगों का आभारी हूं जिन्होंने हमारी पहल की खबर पढ़कर मदद का हाथ बढ़ाया।’ उन्होंने कहा कि जो पैसे मिले हैं, उससे वे कई इलाकों में भोजन वितरण जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा, ‘हमारे हाथ में जो पैसे आए हैं, हमने उनसे थोक बाजार से किराना के जरूरी सामान और पका हुए भोजन खरीदा। हम जरूरतमंदों के बीच राशनकिट बांटने की योजना बना रहे हैं।

कोठवाले भोजन वितरण के अलावा वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर तक मुफ्त में अपने ऑटोरिक्शा से पहुंचाते भी हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

खालिस्तान समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगाने की कोशिश की खालिस्तान समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगाने की कोशिश की
दूतावास में लगे सीसीटीवी में इस कृत्य के कुछ हिस्से कैद भी हो गए
कर्नाटक में 25 मार्च को होगा प्रधानमंत्री मोदी का साल का 7वां दौरा
चेन्नई मंडल 96 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें और शुरू करेगा
बैंक और ग्राहक सेवा
मोदी की पहल से 2047 तक ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सकता है भारत: रिपोर्ट
केरल में वामपंथी, कांग्रेस नेता भारत के पक्ष में बयान देने वाले ईसाई नेताओं पर साध रहे निशाना: भाजपा
कर्नाटक: ‘आप’ ने विधानसभा चुनाव के लिए 80 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की