ध्यान रखें: आज रात मोमबत्ती/दीया जलाने से पहले अल्कोहल वाले सैनेटाइजर का इस्तेमाल न करें
On
ध्यान रखें: आज रात मोमबत्ती/दीया जलाने से पहले अल्कोहल वाले सैनेटाइजर का इस्तेमाल न करें
नई दिल्ली/भाषा। सरकार ने लोगों को आगाह किया कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर मोमबत्ती या दीया जलाने से पहले अल्कोहल वाले हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल नहीं करें क्योंकि वे ज्वलनशील होते हैं।
सेना ने भी लोगों से इसी तरह की अपील की और कहा कि हाथ धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से अपील की थी कि पांच अप्रैल को सामूहिक एकजुटता का प्रदर्शन करने के लिए रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घरों की लाइट बंद करें तथा दीये, मोमबत्ती या अपने मोबाइल फोन की टॉर्च जलाएं।मोदी ने 11 मिनट के वीडियो संदेश में लोगों से घरों के अंदर ही रहने और समूहों में एकत्रित नहीं होने की भी अपील की।पीआईबी के प्रधान महानिदेशक के एस धतवालिया ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘मोमबत्ती या दीया जलाने से पहले कृपया अल्कोहल आधारित हैंड सैनेटाइजरों का इस्तेमाल करने से बचें।’
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
कांग्रेस 'गांधी के हिंदुत्व' में विश्वास करती है: सिद्दरामय्या
21 Jan 2025 17:20:21
Photo: Siddaramaiah.Official FB Page