जन्मदिन पर मां हीराबेन से आशीर्वाद लेने आए प्रधानमंत्री मोदी
On
जन्मदिन पर मां हीराबेन से आशीर्वाद लेने आए प्रधानमंत्री मोदी
गांधीनगर/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 69वें जन्मदिन पर गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की।
इससे पहले, उन्होंने सरदार सरोवर बांध के पूरा भर जाने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह ‘नमामि देवी नर्मदे’ का उद्घाटन किया।कार्यक्रम के बाद वे मां से मिलने उनके आवास पहुंचे और साथ भोजन किया। टीवी पर तस्वीरों में प्रधानमंत्री हाथ जोड़कर मां का अभिवादन करते और मां अपने बेटे को आशीर्वाद देती नजर आ रही हैं।
वैसे तो मोदी को मंगलवार सुबह सरदार सरोवर बांध के कार्यक्रम से पहले ही मां से मिलने जाना था लेकिन बाद में कार्यक्रम में बदलाव किया गया।
Tags: