आईआरसीटीसी चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध कराएगी ‘व्रत का खाना’

आईआरसीटीसी चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध कराएगी ‘व्रत का खाना’

सांकेतिक चित्र

नई दिल्ली/भाषा। नवरात्र के दौरान उपवास रखने वाले यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ‘व्रत का खाना’ कुछ चुनिंदा रेस्त्रां के जरिए मुहैया करा रही है। आईआरसीटीसी ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
यह सुविधा आईआरसीटीसी ई-केटरिंग मेन्यू के तहत मुहैया करा रही है। यह सुविधा 29 सितंबर से कानपुर सेंट्रल, जबलपुर, रतलाम, जयपुर, बीना, पटना, राजेंद्र नगर, हजरत निजामुद्दीन, अंबाला कैंट, झांसी, औरंगाबाद, अकोला, इटारसी, वसई रोड, वापी, कल्याण, बोरीवली, दुर्ग, दौण्ड, ग्वालियर, मथुरा, नागपुर, भोपाल, उज्जैन और अहमदनगर स्टेशन पर उपलब्ध है।

आईआरसीटीसी ने एक बयान में कहा कि नवरात्र में सात्विक भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी। साबूदाना, सेंधा नमक, कुट्टू का आटा और कुछ निश्चित सब्जियों का भोजन मिलेगा।

यात्री इस सुविधा का इस्तेमाल आईआरसीटीसी ई-केटरिंग वेबसाइट और ‘फूड ऑन ट्रैक’ के जरिए कर सकते हैं। वहीं ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री कम से कम दो घंटे पहले अपना खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download