इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने से पहले नए यूजर्स को बतानी होगी जन्मतिथि
On
इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने से पहले नए यूजर्स को बतानी होगी जन्मतिथि
सैन फ्रांसिस्को/एएफपी। इंस्टाग्राम ने कहा है कि उसके नए उपयोगकर्ताओं को अब यह प्रमाणित करना होगा कि उनकी उम्र कम से कम 13 वर्ष है।
फेसबुक के स्वामित्व वाले सोशल नेटवर्क ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य अपनी नीतियों और अमेरिकी कानून का अनुपालन करना है जिसके तहत किसी भी यूजर की आयु कम से कम 13 वर्ष होनी चाहिए।इंस्टाग्राम ने एक ब्लॉग में कहा, यह सूचना मांगने से हम कम उम्र के लोगों को इंस्टाग्राम से जुड़ने से रोक सकेंगे। इससे बच्चे सुरक्षित रहेंगे और उपयोगकर्ताओं को उनकी उम्र के लिहाज से अनुभव मिल सकेगा। कंपनी ने कहा कि आयु संबंधी जानकारी को दूसरे लोग नहीं देख सकेंगे।
हालांकि यह साफ नहीं है कि कंपनी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने के इच्छुक लोगों को आयु संबंधी गलत जानकारी देने से कैसे रोकेगी। गलत जानकारी देना सोशल मीडिया के लिए लगातार एक चुनौती बनी हुई है।
Tags: