संसद से गांव-गांव तक पहुंचाएं स्वच्छता अभियान: ओम बिरला

संसद से गांव-गांव तक पहुंचाएं स्वच्छता अभियान: ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

नई दिल्ली/भाषा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में संसद परिसर में शनिवार को दो दिवसीय स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने सभी जन प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे इस अभियान को देश के गांव-गांव तक पहुंचाएं।

Dakshin Bharat at Google News
इस अवसर पर आयाजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई मंत्री और हेमा मालिनी, हंसराज हंस, सुशील कुमार सिंह सहित सांसद शामिल हुए। संसद परिसर में रविवार को भी स्वच्छता अभियान जारी रहेगा।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद परिसर में साफ-सफाई के बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता का संकल्प दिलवाया। इस दौरान अपने सम्बोधन में ओम बिरला ने कहा कि स्वच्छता देवत्व तुल्य होती है और इससे समाज स्वस्थ होता है।

उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज में स्वस्थ आत्मा का वास होता है और जब यह भावना हर व्यक्ति में पैदा होगी, उस दिन यह अभियान सही मायने में सार्थक साबित होगा।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस अभियान को संसद से सभी सदस्यों के जरिए गांव-गांव तक पहुंचाना है। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर देश की 130 करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी सांसद इस नई शुरुआत को जन-जन तक पहुंचाएं।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में सदन के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आह्वान किया था कि देश के सभी शहरों को स्वच्छ करना है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पावरग्रिड ने स्वच्छता रैली निकालकर जागरूकता को बढ़ावा दिया पावरग्रिड ने स्वच्छता रैली निकालकर जागरूकता को बढ़ावा दिया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड), दक्षिणी क्षेत्र-2 ने स्वच्छता पखवाड़ा 2025 अभियान के तहत गुरुवार को...
आईएसआई का हनीट्रैप: संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में ठाणे का व्यक्ति गिरफ्तार
हिप्र: देश की सुरक्षा से जुड़ी 'संवेदनशील' सामग्री फोन में मिलने पर युवक गिरफ्तार
राजस्थान सरकार का एक कर्मचारी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया
पाकिस्तान: केपीके में आतंकी हमला, लेफ्टिनेंट समेत 4 फौजी ढेर
प्रधानमंत्री का सिक्किम दौरा रद्द, यह वजह आई सामने
स्वदेशी और उद्यमिता: विकसित भारत की राह