कैंसर की मरीज को टीटी ने बीच रास्ते ट्रेन से उतारा, रिश्वत मांगने का आरोप

कैंसर की मरीज को टीटी ने बीच रास्ते ट्रेन से उतारा, रिश्वत मांगने का आरोप

भारतीय रेल.. सांकेतिक चित्र

सहारनपुर/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कैंसर का इलाज कराने मुंबई जा रही एक महिला को ट्रेन से उतारने का मामला सामने आने के बाद रेलवे की आलोचना हो रही है। महिला ने आरोप लगाया है कि घटना 26 अप्रैल की है, जब वह अपने पति के साथ मुंबई जा रही थी। उसे बीच रास्ते में ट्रेन से नीचे उतार दिया गया।

Dakshin Bharat at Google News
महिला के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। कैंसर की बीमारी के कारण उसे इलाज के लिए मुंबई जाना होता है। शबाना नामक इस महिला ने आरोप लगाया है कि रिश्वत न देने के कारण उसे नीचे उतारा गया। इसके बाद दंपती बड़ी मुश्किल से अपने घर पहुंचा। अब महिला ने भारत सरकार और रेलवे अधिकारियों को शिकायत भेजी है कि ऐसा अमानवीय बर्ताव करने वाले कर्मचा​री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीमारी के कारण शबाना को अचानक मुंबई जाना पड़ा। उनका टिकट कन्फर्म नहीं हो पाया था। उन्होंने सहारनपुर से मुंबई सेंट्रल के लिए गोल्डन टेंपल मेल का रिजर्वेशन कराया था, लेकिन नौ-दस वेटिंग रह गई।

दंपती ने 26 अप्रैल को सफर शुरू किया लेकिन देवबंद पहुंचने पर टीटी ने नीचे उतरने के लिए कह दिया। महिला का कहना है कि टीटी को बीमारी के बारे में बताया गया और ट्रेन में सफर के लिए अनुरोध किया, लेकिन वह नहीं माना।

महिला ने आरोप लगाया कि टीटी ने दोनों से तीन हजार रुपए की मांग की। जब महिला के पति फुरकान ने रुपए देने में असमर्थ होने की बात कही तो एक दलाल के माध्यम से दो हजार रुपए मांगे गए। इस तरह भी रकम न देने पर दंपती को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर उतार दिया। वहां से वे बस पकड़ कर सहारनपुर लौटे।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download