रॉबर्ट वाड्रा ने तिरंगे की जगह लगा दी पराग्वे के झंडे की तस्वीर, हुई किरकिरी तो हटाया ट्वीट

रॉबर्ट वाड्रा ने तिरंगे की जगह लगा दी पराग्वे के झंडे की तस्वीर, हुई किरकिरी तो हटाया ट्वीट

रॉबर्ट वाड्रा

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत रविवार को 59 सीटों के लिए वोट डाले गए। मतदान करने के बाद काफी लोगों ने अंगुली पर लगी अमिट स्याही की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली औैर मतदान का संदेश दिया।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी वोट डालने के बाद सेल्फी ली और अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर दी। हालांकि इस दौरान वे एक गलती कर बैठे और यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल रॉबर्ट वाड्रा अपने ट्वीट में तिरंगे का चिह्न लगाना चाहते थे लेकिन भूल से दूसरे ही देश के झंडे का चिह्न लगा दिया।

बाद में उन्हें अपनी भूल का अहसास हुआ तो ट्वीट डिलीट कर दिया। बता दें कि वाड्रा ने चिह्न के रूप में जो तस्वीर पेश की, वो पराग्वे के झंडे की थी। रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट किया, ‘हमारा अधिकार, हमारी ताकत! आप सभी को वोट डालने के लिए बाहर निकलना चाहिए। हमें अपने प्रियजनों के लिए अच्छा भविष्य तैयार करने के लिए उन सभी की मदद करने की जरूरत है जो हमारे देश को धर्मनिरपेक्ष और सुरक्षित बनाएं।’

रॉबर्ट वाड्रा का ट्वीट

हालांकि उक्त ट्वीट को डिलीट करने के बाद वाड्रा ने जो दूसरा ट्वीट किया, उस पर टिप्पणी करते हुए यूजर्स ने उनकी आलोचना शुरू कर दी। वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे एक सामान्य गलती बताया और कहा कि सोशल मीडिया पर पराग्वे के झंडे को देख ऐसी भूल हो सकती है, क्योंकि उसमें भी तीन पट्टियां और बीच में गोल आकृति है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,151 नए मामले, पांच महीनों में सर्वाधिक दैनिक आंकड़ा देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,151 नए मामले, पांच महीनों में सर्वाधिक दैनिक आंकड़ा
देश में अभी 11,903 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है
चीन को कड़ा संदेश
राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब न्यूनतम 1,000 रुपए प्रतिमाह मिलेगी
कर्नाटकः जद (एस) विधायक एसआर श्रीनिवास ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी में होंगे शामिल
कर्नाटकः रिश्वत मामले में न्यायालय ने भाजपा विधायक की अग्रिम जमानत के खिलाफ याचिका पर जवाब मांगा
राजस्थान सरकार ‘अनुपयोगी’, भाजपा जीतेगी अगला विधानसभा चुनावः सीपी जोशी
राहुल गांधी देश को बदनाम करने का कोई अवसर नहीं छोड़ना चाहतेः भाजपा