सोशल मीडिया पर खूबसूरती के जाल में फंसा सेना का क्लर्क, पाकिस्तानी महिला को भेजीं गोपनीय सूचनाएं!
On
सोशल मीडिया पर खूबसूरती के जाल में फंसा सेना का क्लर्क, पाकिस्तानी महिला को भेजीं गोपनीय सूचनाएं!
इंदौर/भाषा। सोशल मीडिया पर हुस्न के जाल में फंसकर सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं साझा करने के आरोप में फौज के 28 वर्षीय क्लर्क को गिरफ्तार किया गया। यह सैन्य कर्मी मध्यप्रदेश के इंदौर जिले स्थित महू छावनी में पदस्थ है।
प्रदेश पुलिस के एक आला अधिकारी ने आरोपी की पहचान का खुलासा किये बगैर बताया कि गिरफ्तार सैन्य कर्मी के बारे में सुराग मिले हैं कि वह फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे माध्यमों के जरिए एक महिला को कथित तौर पर सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं लम्बे समय से भेज रहा था।उन्होंने बताया कि भारतीय खुफिया एजेंसियों को संदेह है कि ये सूचनाएं पाकिस्तान तक पहुंच रही थीं और इन्हें हासिल करने के बदले धन भी दिया गया था। गिरफ्तार सैन्य कर्मी के सोशल मीडिया खातों की जांच की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भोपाल के एक पुलिस थाने में सम्बद्ध कानूनी प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। विस्तृत जांच जारी है।
देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

24 May 2025 16:58:25
Photo: @himantabiswa X account