राजस्थान: जोधपुर जिले में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी परिवार के 11 सदस्य मृत मिले

राजस्थान: जोधपुर जिले में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी परिवार के 11 सदस्य मृत मिले

राजस्थान: जोधपुर जिले में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी परिवार के 11 सदस्य मृत मिले

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

जोधपुर/भाषा। राजस्थान के जोधपुर जिले में पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थी परिवार के 11 सदस्य रविवार सुबह एक खेत में मृत पाए गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि परिवार का एक सदस्य जीवित पाया गया है। ये लोग देचु इलाके के लोदता गांव में एक झोपड़ी में रहते थे।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल बरहाट ने कहा, ‘लेकिन उसने घटना की कोई जानकारी न होने का दावा किया। ऐसा माना जा रहा है कि यह घटना रात की है।’ बरहाट ने कहा, ‘हमें मौत की वजह अभी पता नहीं चली है लेकिन ऐसा लग रहा है कि परिवार के सभी सदस्यों ने रात में कोई रसायन खाकर आत्महत्या की है।’

उन्होंने बताया कि झोपड़ी के आसपास किसी रसायन की बदबू आ रही थी जिससे लगता है कि उन्होंने कुछ खाया है।परिवार के सभी सदस्य भील समुदाय के पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थी थे और गांव में खेत में रह रहे थे जिसे उन्होंने खेतीबाड़ी के लिए बटाई पर लिया था।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘किसी के भी शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं हैं और न ही किसी तरह की साजिश के सबूत हैं लेकिन हमने फॉरेंसिक टीम और श्वान दल बुलाया है।’

प्रारंभिक सूचना से पता चला है कि किसी मुद्दे को लेकर परिवार में विवाद था। उन्होंने कहा, ‘जीवित बचे व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद ही हम इस घटना के बारे में कुछ कहने की स्थिति में होंगे।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download