कोरोना: प्रतिबंधों के बीच आवाजाही के परमिट जारी करने के लिए राजस्थान पुलिस का एप
On
कोरोना: प्रतिबंधों के बीच आवाजाही के परमिट जारी करने के लिए राजस्थान पुलिस का एप
नई दिल्ली/भाषा। राजस्थान पुलिस ने शनिवार को एक मोबाइल फोन एप ‘राजकॉप’ शुरू किया जिसकी मदद से कंपनियां और व्यक्ति कोरोना पाबंदी के दौरान जरूरी होने पर आने जाने के परमिट हासिल कर सकते हैं।
राजस्थान के राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के उप महानिरीक्षक शरत कविराज ने बताया कि नागरिकों के लिए यह एप एंड्राइड प्लेस्टोर पर प्रस्तुत किया गया है। यह अभी अंग्रेजी में है पर इसे लोगों की सुविधा के हिसाब से सुधारा जाएगा।उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस पाबंदी को नियंत्रित करने के लिए प्रौद्योगिकी और मानवीय रुख, दोनों चीजें अपना रही है। इस एप की मदद से कानून मानने वाले लोगों को जरूरी काम से बाहर निकलने में मदद मिलेगी। इस एप में अभी अनुमति ई-मेल से भेजी जा रही है। रविवार से यह एप पर भी उपलब्ध हो सकेगी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

20 May 2025 18:39:58
Photo: ISPR