गुजरात से आया परिवार कार समेत तालाब में डूबा

गुजरात से आया परिवार कार समेत तालाब में डूबा

राजसमंद/एजेन्सी। गुजरात के अहमदाबाद से कुंभलगढ़ घूमने आए एक ही परिवार के तीन लोग राजस्थान के राजसमंद में ओडा तालाब में गाड़ी सहित डूब गए। इस हादसे का पता तब चला जब परिजनों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश लेकिन उनका फोन नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर हादसे का पता लगाया। अहमदाबाद पुलिस ने केलवाड़ा थाने से मदद मांगी।
इस पर थानाधिकारी शैतान सिंह मय जाप्ता मौके पर पंहुचे और क्रेन सहित गोताखोरों की मदद से तालाब में तलाश की तो दो शव मिले जबकि एक अन्य की तलाश जारी है।
परिजनों के अनुसार दीपावली के दूसरे दिन रौनक, अल्पेश और मंथन गांधी नगर से स्विफ्ट कार में सवार होकर नाथद्वारा घूमने निकले थे।
वहां दर्शन करने के बाद वो उदयपुर
गए, यहां से फिर वो कुंभलगढ़ के लिए रवाना हुए।
इसी दौरान ओडा तालाब के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी और यह हादसा हो गया। देर रात तक मौके पर केलवाड़ा और अहमदाबाद पुलिस के साथ बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे। बचाव दल शवों की तलाश में जुटा था।
तीनों की मौत की सूचना के बाद अहमदाबाद से केलवाडा पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

कर्नाटक चुनावः नतीजे तय करने में लिंगायत समुदाय की भूमिका अहम, हर दल जुटा लुभाने में कर्नाटक चुनावः नतीजे तय करने में लिंगायत समुदाय की भूमिका अहम, हर दल जुटा लुभाने में
लिंगायत समुदाय को सामाजिक और राजनीतिक रूप से दिशा देने में मठ भी प्रभावशाली भूमिका निभाते हैं
कर्नाटक में भाजपा के इस विधायक ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया, कांग्रेस में जाने की तैयारी!
जद (एस) को एक और झटका, इस विधायक ने दिया कर्नाटक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा
कर्नाटकः चुनाव अधिकारियों ने मुख्यमंत्री बोम्मई की निजी कार की तलाशी ली
कर्नाटकः भाजपा-कांग्रेस ने आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एक-दूसरे की शिकायतें कीं
इंदौर में मंदिर हादसे के दोषियों की जिम्मेदारी तय करेंगेः शिवराज सिंह चौहान
कानपुरः बहुमंजिला टावरों में आग लगी, करीब 500 दुकानें चपेट में आईं