जोधपुर ही नहीं, राजस्थान की सभी सीटें समान रूप से अहम: कांग्रेस

जोधपुर ही नहीं, राजस्थान की सभी सीटें समान रूप से अहम: कांग्रेस

कांग्रेस

जयपुर/भाषा। कांग्रेस ने भाजपा के उस दावे को खारिज किया कि वह जोधपुर लोकसभा सीट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव को जिताने के लिये एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। कांग्रेस ने कहा कि उसके लिए राजस्थान की सभी 25 सीटें समान रूप से महत्वपूर्ण हैं और पार्टी नेता ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिये पूरे राज्य में प्रचार कर रहे हैं।

Dakshin Bharat at Google News
कांग्रेस महासचिव एवं राजस्थान मामलों के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि पार्टी सभी सीटों पर बराबर ध्यान दे रही है, लेकिन जोधपुर की चर्चा इसलिए ज्यादा हो रही है क्योंकि यहां मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के करीबी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता गजेन्द्र सिंह शेखावत जोधपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं। जोधपुर समेत राजस्थान की 13 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होना है।

पांडे ने कहा, हमारे लिए सभी 25 सीटें बराबर अहमियत रखती हैं। जोधपुर में बड़े नेताओं की मौजूदगी की वजह से इसे एक कठिन सीट माना जा रहा है, लेकिन मेरे और मेरी पार्टी के लिए अन्य सभी सीटें बराबर अहमियत रखती हैं। हमारे वरिष्ठ नेता, विधायक, पूर्व विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता अन्य सभी निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जोधपुर में एक चुनावी रैली में आरोप लगाया था कि गहलोत अपने बेटे को जिताने के लिये ‘गली-गली में घूम रहे हैं। भाजपा ने भी जोधपुर में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया था।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download