क्या मोदी को रोकने के लिए राजस्थान में बसपा से गठबंधन करेगी कांग्रेस, पायलट ने दिया यह जवाब

क्या मोदी को रोकने के लिए राजस्थान में बसपा से गठबंधन करेगी कांग्रेस, पायलट ने दिया यह जवाब

sachin pilot

जयपुर। राजस्थान में कुछ माह बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, जिनके लिए इन दिनों कांग्रेस और भाजपा खेमों में सरगर्मियां बढ़ गई हैं। भाजपा के लिए जहां मोदी के नाम पर अपना किला बचाने की जद्दोजहद होगी, वहीं देश में लगातार सिमटती जा रही कांग्रेस के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है।

Dakshin Bharat at Google News
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चुनाव रणनीति पर चर्चा की। चूंकि इन दिनों विपक्षी पार्टियां गठबंधन राजनीति पर खासा जोर दे रही हैं, इसलिए क्या कांग्रेस राजस्थान विधानसभा में भाजपा को रोकने के लिए गठबंधन फॉर्मूले पर अमल करेगी? सचिन पायलट से जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने किसी दूसरी पार्टी के साथ सीटों के बंटवारे की संभावना को खारिज कर दिया। चूंकि यहां अन्य पार्टी से तात्पर्य बसपा से था। राजस्थान में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है।

2013 के विधानसभा चुनावों में अलग पार्टी से जुड़कर ताल ठोकने वाले किरोड़ीलाल मीणा की भाजपा में वापसी हो चुकी है। वहीं अब घनश्याम तिवाड़ी अलग पार्टी बना चुके हैं। कई सीटों पर बसपा के वोट भी हार-जीत में निर्णायक भूमिका अदा कर जाते हैं। ऐसे में कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती अपनी जमीन बचाना है, ताकि कार्यकर्ताओं में उत्साह पैदा हो।

आने वाला चुनाव कांग्रेस के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा, क्योंकि एक और हार से पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठेंगे। जीत का असर लोकसभा चुनावों के लिए संजीवनी साबित हो सकता है।

ये भी पढ़िए:
– अमेरिका के दिग्गज कारोबारी बोले, 2019 में मोदी न जीते तो खतरे में भारत का विकास
– सोना-चांदी नहीं, यहां चोरी हो गए 15 बकरे, होंडा सिटी से आए थे चोर
– मुस्लिम देश में वर्षों से जल रही मां दुर्गा की ज्योति, तूफानों से भी नहीं बुझी

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म की वह घटना, जब वे बोलीं- 'मुझे काम पर नहीं जाना!' श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म की वह घटना, जब वे बोलीं- 'मुझे काम पर नहीं जाना!'
Photo: shraddhakapoor Instagram account
चुनाव आयोग ने झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की
अग्निवीरों की पैराशूट रेजिमेंट की पासिंग आउट परेड हुई
बाबा सिद्दीकी मामले में एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया
केरल: मुख्यमंत्री ने की घोषणा- ऑनलाइन पंजीकरण के बिना भी कर सकेंगे सबरीमाला में दर्शन
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने नीलामी बोलियों को खारिज करने के बीडीए के अधिकार को बरकरार रखा
एयर मार्शल विजय गर्ग ने वायुसेना स्टेशन के उपकरण डिपो का दौरा किया