अलवर में गो-तस्करी के नाम पर एक और हत्या, भीड़ ने इतना पीटा कि हो गई मौत
अलवर में गो-तस्करी के नाम पर एक और हत्या, भीड़ ने इतना पीटा कि हो गई मौत
देश में कई स्थानों पर ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जब भीड़ ने गो-तस्करी, बच्चा चोरी और अन्य आरोपों में कानून अपने हाथ में लिया और संबंधित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। भीड़ द्वारा की गई ऐसी हत्याओं पर उच्चतम न्यायालय भी नाराजगी जता चुका है।
अलवर। यहां के रामगढ़ थाना क्षेत्र के लालवंडी गांव में एक शख्स को गो-तस्करी के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर मार दिया। मृतक का नाम अकबर खान है। जानकारी के अनुसार, अकबर हरियाणा के कोलगांव का निवासी था। वह अपने साथ दो गायों को लेकर जा रहा था। उस दौरान गो-तस्करी के आरोप में लोगों ने उसे मार दिया।
गौरतलब है कि देश में कई स्थानों पर ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जब भीड़ ने गो-तस्करी, बच्चा चोरी और अन्य आरोपों में कानून अपने हाथ में लिया और संबंधित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। भीड़ द्वारा की गई ऐसी हत्याओं पर उच्चतम न्यायालय भी नाराजगी जता चुका है। न्यायालय ने कहा था कि कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता। इसके बावजूद भीड़ द्वारा हत्याओं का सिलसिला रुक नहीं रहा है।शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी घटनाओं की निंदा की और कहा कि संबंधित राज्य सरकारें दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। उनसे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 1984 के दंगों का जिक्र कर उसे एक बड़ी मॉब लिंचिंग करार दिया था। उन्होंने ऐसी घटनाओं पर चिंता जताई थी।
उच्चतम न्यायालय मॉब लिंचिंग रोकने के लिए राज्य सरकारों को आदेश दे चुका है कि इस संबंध में चार हफ्ते में गाइडलाइन लागू करें। सरकार और न्यायालय के कड़े रुख के बावजूद देश में भीड़ द्वारा हत्याएं बढ़ती जा रही हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी घटनाओं की तस्वीरें वायरल होती हैं जो कई बार शांति व सद्भाव के लिए खतरा पैदा कर देती हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
