
असम: सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई में 6 उग्रवादी ढेर
असम: सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई में 6 उग्रवादी ढेर
दीफू/दक्षिण भारत। असम-नागालैंड की सीमा के पास सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसमें छह उग्रवादियों के मारे जाने के समाचार हैं। यह कार्रवाई पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में रविवार को हुई। मारे गए उग्रवादियों का ताल्लुक दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (डीएनएलए) से बताया गया है।
इस पर जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर संयुक्त अभियान शुरू किया गया। इसमें पश्चिम कार्बी आंगलोंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश सोनोवाल के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और असम राइफल्स के जवानों की टीम ने भाग लिया।
इसके बाद बड़ी मुठभेड़ हुई। जवानों ने जबरदस्त धावा बोलते हुए छह उग्रवादियों को मिचिबैलुंग इलाके में ढेर कर दिया। तलाशी अभियानों में उग्रवादियों से चार एके-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद कर लिया गया है। बाकी उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए तलाश जारी है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List