मुस्लिम शख्स ने परिवार समेत अपनाया हिंदू धर्म, कहा- ​सहिष्णुता, शांति के संदेश से हुआ प्रभावित

मुस्लिम शख्स ने परिवार समेत अपनाया हिंदू धर्म, कहा- ​सहिष्णुता, शांति के संदेश से हुआ प्रभावित

अलीगढ़/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मुस्लिम शख्स ने हिंदू धर्म की शिक्षाओं से प्रभावित होकर परिवार समेत धर्म परिवर्तन किया है। हालांकि, अब उन्हें आशंका है कि कट्टरपंथी संगठनों की ओर से उन पर वापसी का दबाव डाला जा सकता है।

जानकारी के अनुसार, यहां थाना देहली गेट क्षेत्र के शहज़ामल में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार ने यह फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने आर्य समाज मंदिर में सभी पवित्र अनुष्ठान किए और खुशी-खुशी हिंदू धर्म अपना लिया। परिवार का कहना है कि वह हिंदू धर्म की शिक्षाओं से बहुत प्रभावित है जो ​सहिष्णुता, शांति और वसुधैव कुटुंबकम् की भावना पर जोर देता है।

परिवार के मुखिया कासिम खान ने कहा कि उन्होंने आठ साल पहले गैर-मुस्लिम महिला अनीता से शादी की थी। इस अवधि में वे एक ही घर में रहते हुए अपनी अलग-अलग धार्मिक मान्यताओं का पालन कर रहे थे।

कासिम ने बताया कि इस दौरान वे हिंदू धर्म से प्रेरित हुए और इसका अध्ययन किया तो पाया कि उनके पूर्वज भी हिंदू थे। इसके बाद उन्होंने अपने पूर्वजों के धर्म में वापसी का फैसला किया।

हिंदू धर्म में आने के बाद कासिम ने अपना नाम कर्मवीर मोहर सिंह रखा है। उनके दो बच्चे हैं जिन्होंने अपनी इच्छा से हिंदू धर्म अपना लिया है। कर्मवीर ने बताया कि इसके लिए बच्चों पर कोई दबाव नहीं था और उन्होंने स्वेच्छा से यह फैसला किया है।

कर्मवीर ने कहा कि कुछ कट्टरपंथी संगठन उन्हें धमकियां दे सकते हैं। ऐसे में उन्होंने जिला पुलिस से सुरक्षा का अनुरोध किया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

खालिस्तान समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगाने की कोशिश की खालिस्तान समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगाने की कोशिश की
दूतावास में लगे सीसीटीवी में इस कृत्य के कुछ हिस्से कैद भी हो गए
कर्नाटक में 25 मार्च को होगा प्रधानमंत्री मोदी का साल का 7वां दौरा
चेन्नई मंडल 96 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें और शुरू करेगा
बैंक और ग्राहक सेवा
मोदी की पहल से 2047 तक ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सकता है भारत: रिपोर्ट
केरल में वामपंथी, कांग्रेस नेता भारत के पक्ष में बयान देने वाले ईसाई नेताओं पर साध रहे निशाना: भाजपा
कर्नाटक: ‘आप’ ने विधानसभा चुनाव के लिए 80 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की