सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार ने आत्महत्या की

सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार ने आत्महत्या की

सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार ने आत्महत्या की

सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार

शिमला/दक्षिण भारत। सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। वे शिमला स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए। वे 69 साल के थे। अश्विनी कुमार साल 2008 से 2010 तक सीबीआई निदेशक रहे थे।

इसके अलावा, वे मणिपुर और नागालैंड के राज्यपाल भी रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, आईजीएमसी के डॉक्टरों की टीम भी पहुंची। आत्महत्या के कारणों को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। यहां छोटा शिमला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बता दें कि अश्विनी कुमार हिमाचल प्रदेश के डीजीपी भी रहे हैं। उनकी आत्महत्या की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। हर कहीं यही चर्चा थी कि पुलिस महकमे में उच्च पदाधिकारी रहने और बतौर राज्यपाल सेवा देने वाले अश्विनी कुमार ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News